Solution जनचौपाल के दस्तावेज का क्या निराकरण हुआ जनता को बताये महापौर : कमलेश प्रजापति

Solution

Solution जनचौपाल लगाकर कांग्रेस ने जनता के साथ किया छलावा

Solution राजनांदगांव। भाजयुमो के जिला स्वाध्याय योजना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने कांग्रेस के जनविरोधी कार्यो को जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी वार्डो में महापौर हेमा देशमुख के निर्देश में दिनांक 1जून से 17 जून तक लगे  इस चौपाल में बिजली, Solution पानी, पट्टा,नल,राशन कार्ड एवं मुलभूत सुविधाओं से जुडे समस्याओं को तत्काल दुर करने की बात कही गयीं थी इस जनचौपाल में कुल 4870 आवेदन मिले परंतु समस्या के निराकरण लिए प्राप्त आवेदन ,सभी कागजे धुल एवं पानी खाते हुए निगम कार्यलय के एक कोने में पडा हुआ है !

also read : Bastar : बस्तर में बेहतर रेल सुविधा के लिए संसदीय सचिव ने आवाज की बुलंद

Solution उन कागजो पर ध्यान केंद्रित करने वाले कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं इससे यह प्रतित होता हैं कि कांग्रेस सरकार अपने झुठी वादों को ढकने के लिए एक और झूठ बोलकर संस्कारधानी के भोले-भाले जनता को पुर्ण रुप से भ्रमित कर अपने दायित्व से पिछा छुडा रहे हैं जनता ने जो विश्वास जताया था वह पुरा 3 वर्षों में चकनाचूर हो गया।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU