Social Welfare Department Dantewada : खबर लिखने पर पत्रकार को धमकाने वाला विभाग का अजब-गजब कारनामा वन अपराधों से घिरा हुआ!

Social Welfare Department Dantewada

Social Welfare Department Dantewada मामला 14 मई 2019 को सरकारी वाहन में 04 नग सागौन दिवान फ्रेम अवैध परिवहन!

Social Welfare Department Dantewada दन्तेवाड़ा !  जिले में समाज कल्याण विभाग दन्तेवाड़ा हमेशा से चर्चा में रहने वाला विभाग हैं। ताजा मामला 08 मई 2023 को नवप्रदेश में दिव्यांगजनों को बांटने वाली ट्राई सायकल की खबर प्रकाशन का हैं। जिसमें विभाग के बाबू ने पत्रकार को एफआईआर करा देने की धमकी तक दे दी थी। विभाग में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों का अजब-गजब कारनामा नियमों के विपरित कार्य करते हैं। इनके अनियमितताओं के नए पुराने मामले उजागर होना कोई नई बात नही हैं।

ऐसा ही एक पुराना मामला समाज कल्याण विभाग दन्तेवाड़ा का सरकारी वाहन मूकबधिर बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए प्रशासन ने विभाग को दिया था। मगर विभाग ने इस मारूती इको वाहन क्रमांक सी.जी. 02 – 6711 में गांव बालूद से 04 नग सागौन दिवान फ्रेम का अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग की टीम ने इन्हे 14 मई वर्ष 2019 को रंगे हाथो पकड लिया था। इसके उपरान्त वन विभाग ने पीआरओ वन अपराध क्रमांक 4446/08 दिनांक 14.05.2019 , 04 नग सागौन दिवान फ्रेम 0.080 घन मी. आरोपी पवन सोनी सहायक ग्रेड 02, सुकमन ताती अर्दलीय वाहन मालिक डीप्टी डारेक्टर सोशल वेलफेयर दन्तेवाड़ा के नाम से वन अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि विभाग कैसे सरकारी सम्पत्ति का गलत तरिके से उपयोग करता हैं। जिसमें विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की मिलिभगत से गैर कानूनी काम को अंजाम दिया जाता हैं। प्रशासन ने जो वाहन मुकबधिर बच्चों की आवागमन की सुविधा के लिए दिया है, उसका इस्तेमाल विभाग लकडी तस्करी मे ंकर रहा था। दूसरो को कटघरे में खड़ा करने वाले आज खुद ही सवालों के घेरे में हैं। शायद विभाग के दबंग बाबू लुकेश वर्मा के पास इसका कोई जवाब हो तो हमे भी बताने का कष्ट करेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU