Social Audit : सोशल ऑडिट निकासी बैठक में अनिवार्य तौर पर उपस्थित हों संबंधित विभागीय अधिकारी – लंगेह

Social Audit :

Social Audit : सोशल ऑडिट निकासी बैठक में अनिवार्य तौर पर उपस्थित हों संबंधित विभागीय अधिकारी – लंगेह

 

Social Audit : कोरिया  !  महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत दो दिवसीय सोषल ऑडिट की निकासी बैठक सोनहत एवं बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 4 एवं 5 जुलाई को आयोजित की गई हैं। बैठक में सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की उपस्थिति के लिए कलेक्टर एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक विनय कुमार लंगेह ने एक पत्र जारी कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि सोशल ऑडिट की टीम के द्वारा गत वित्तीय वर्ष में कराए गए सभी कार्यों का मैदानी अवलोकन कर स्थानीय जनों के साथ चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें विभिन्न तरह के भुगतान और सामग्री का उपयोग आदि का विवरण भी उल्लेख किया गया है। इस दौरान दर्ज की गई आपत्तियों और वित्तीय खर्च के संबंध में विभागों पर प्रावधानों के विपरीत खर्च आदि के विषय चिन्हांकित किए गए हैं।

 

Social Audit : सभी आपत्तियों पर स्थानीय एसडीएम की अगुवाई में निकासी बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें निर्माण एजेंसी के सभी जिम्मेदार अधिकारी पूरे दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। श्री लंगेह ने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही की जाती है तो सोशल ऑडिट टीम द्वारा दर्ज आपत्तियों को सही मानते हुए प्रत्येक अनियमितता को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक कार्य में आहरित और खर्च राशि की वसूली संबंधितों के विरूद्ध प्रस्तावित की जाएगी। इसलिए सभी विभाग प्रमुख अत्यंत जिम्मेदारी से निकासी बैठक की गतिविधि में उपस्थित होकर अपना पक्ष और दस्तावेज अवश्य प्रस्तुत करें।

विदित हो कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रावधानों के अंतर्गत सोशल ऑडिट के माध्यम से स्थानीय ग्राम सभाओं में महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की समीक्षा जनता के द्वारा की जाती है। इस समीक्षा के सभी बिंदुओं पर प्रत्येक अनुभाग स्तर पर सोशल ऑडिट संबंधी निकासी बैठक आयोजित किए जाने का प्रावधान है। प्रत्येक निर्माण विभाग के कार्यों की सामाजिक संवीक्षा के दौरान निकल कर आए बिंदुओं पर समाधान के लिए एग्जिट कॉन्फ्रेंस या निकासी बैठक की अत्यंत उपयोगिता है।

Bhanupratappur : किसान वृक्ष मित्र योजना को सफल बनाने हुई कार्यशाला

Social Audit : इस बैठक की अध्यक्षता संबंधित अनुविभाग के एसडीएम करेंगे। सोशल ऑडिट के तहत निकासी बैठक 4 जुलाई को सोनहत जनपद पंचायत के सभागार में तथा आगामी 5 जुलाई को यह बैठक बैकुठपुर जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। कलेक्टर कोरिया ने सभी संबंधितों को इस बैठक में दस्तावेजों के साथ अनिवार्य तौर पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU