Smart City Project Bilaspur : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बिलासपुर का हुआ एक्सटेंशन, चल रहे 400 करोड़ से अधिक के कार्य

Smart City Project Bilaspur :

Smart City Project Bilaspur :  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे 400 करोड़ से अधिक के कार्य

 

Smart City Project Bilaspur :  बिलासपुर। केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिव और स्मार्ट सिटी को पत्र जारी किया है। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की समय अवधि को 31 मार्च 2025 तक का एक्सटेंशन दे दिया है। जिसमें लिखा गया है कि स्वीकृत और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को इस समय अवधि तक हर हाल में पूरे करने होंगे।

चल रहे 400 करोड़ से अधिक के कार्य

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड चार सौ 92 करोड़ 36 लाख के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इनमें से कई प्रोजेक्ट के कार्य तो 90 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड के एमडी अमित कुमार के निर्देश पर सभी प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है।

Smart City Project Bilaspur :  स्मार्ट सिटी के तहत चल रहें कार्यों में प्रमुख रूप से अरपा प्रोजेक्ट, अरपा नदी में ही नाला और एसटीपी, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद, सिटी कोतवाली मल्टी लेवल पार्किंग, पुराना बस स्टैंड चौक स्थित मल्टी लेवल पार्किंग, विभिन्न स्थानों में सोलर एनर्जी, शहर के अलग-अलग मार्गों में दिव्यांग फ्रेडली फूटपाथ, स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कोनी में कन्वेंशन सेंटर, सिटी हेल्थ और मेडिकेयर काम्पलेक्स, तालाबों का उन्नयन, स्पोर्टस काम्पलेक्स संजय तरण पुष्कर कुदुदंड, अरपा नदी एसटीपी व नाला निर्माण, अरपा प्रोजेक्ट, इमलीपारा रोड व काम्पलेक्स आदि प्रमुख है। स्मार्ट सिटी के सेवा विस्तार मार्च 2025 तक किया गया है।

हालांकि, चालू प्रोजेक्टों को सितंबर 2024 तक ही कार्य पूर्ण करने का आदेश दिए गए हैं। सूचना यह भी है कि स्मार्ट सिटी की अवधि विस्तार होने के बाद अब नई योजनाओं को लेने के लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी।

नई योजनाओं को मिलेगी स्वीकृति

केंद्र सरकार के निर्देश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जैसे-जैसे अधूरे काम पूरे होते जाएंगे, वैसे-वैसे नए प्रोजेक्टर को भी हरी झंडी मिलेगी। निर्देश में इन कामों को सितंबर तक पूरा करने के निर्देश हैं। साफ है कि यदि काम तेज गति से पूरे होते हैं, तो स्मार्ट सिटी के तहत शहर विकास के लिए नई सौगातें मिलेंगी, जो शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में बचे कार्यों को तेज गति से कराना ही पहली प्राथमिकता रहेगी।

मिलेगा फंड

Smart City Project Bilaspur :   नए प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलना है, ऐसे में एक बार केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फिर से फंड रीलिज किया जाएगा। वहीं अधूरे कार्यों की बढ़ते लागत को भी ध्यान रखते हुए फंड दिया जा सकता है। साफ है कि समय एक्सटेंड होने का फायदा शहर को बेहतर विकास के रूप में ही मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU