Skti News : उद्यान में मनाई गई स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि

Skti News :

 Skti News : छत्तीसगढ़ के जननायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

 Skti News : सक्ती। छत्तीसगढ़ के जननायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि हटरी स्थित बिसाहू दास उद्यान में मनाई गई !

जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत पुत्र सुरज महंत के द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास जी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर 2 मिनट रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

 Skti News : जिसमें सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर चरणदास महंत ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पक्षधर थे वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए आजीवन प्रयासरत थे !

किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए वे हसदेव बांगो परियोजना को अति महत्वपूर्ण मानते थे तथा नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों में हरियाली और किसानों के चेहरे में खुशहाली देखना चाहते थे।

उनकी दोनों महत्वपूर्ण सपना पूरा हुआ आगे उन्होंने कहा बाबू जी से हजारों परिवार के लोग दिल से जुड़े हुए हैं बाबूजी के सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने का काम मेरा परिवार जनता के आशीर्वाद से कर रहे हैं तथा अंतिम क्षण तक छत्तीसगढ़ के विकास सहित हर व्यक्ति का सेवा करते रहेंगे !

आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर मनहरण राठौर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन।

also read : Bemetara News : खाद की किल्लत को लेकर किसान मोर्चा के नेतृत्व में आंदोलन का आगाज

राघवेन्द्र ठाकुर दिगम्बर चौबे रीना गेवाडीन उगेंद्र अग्रवाल गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर पीटुं ठाकुर प्रकाश अग्रवाल महबूब खान कमल शर्मा कमल साहू गीता देवांगन विजया जायसवाल नैन अजगल्ले सहित कुसुम यादव।

दिनेश शर्मा बंटी अग्रवाल बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सुर्यवंशी लखेश्वरश्याम कमलेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित थे !

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU