Skti collector अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास निराकरण के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में आमनागरिक

Skti collector

Skti collector  कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई

Skti collector  सक्ती ! जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश 14 नवम्बर कलेक्टोरेट कार्यालय में बड़ी संख्या में आमनागरिक अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास निराकरण के लिए पंहुचे।

Skti collector जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी समास्याओं का निराकरण किया और संबंधित अधिरियों को शेष आवेदनों का एक सप्ताह के भीतर निराकरकण करने के निर्देश दिए।

Skti collector आज जिले के विभिन्न अंचलो से आए हुए 50 से ज्यादा लोगों ने कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन देकर निराकरण की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए त्वरित कार्रवाई की और मौके पर ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों से उनकी समस्याओं का निराकरण कराया गया।

Skti collector जो आवेदन निराकृत नहीं हो सके, उन्हें एक सप्ताह के अंदर निराकृत करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Skti collector प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, मकान का पट्टा दिलाने, विद्युतीकरण कराए जाने व सीमांकन कराए जाने से संबंधित शिकायतें सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU