Skill convocation कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

Skill convocation कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

Skill convocation  कांकेर। जिले के चारामा नगर के हिमांशु ब्यूटी पार्लर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान कांकेर छत्तीसगढ़ के तत्वधान पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत की।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Skill convocation  कांकेर सांसद मोहन मंडावी सुश्री पूजा पांडे कांकेर, निर्देशक कोशल विकास योजना एस डी एम, सी एल वटटी चारामा प्यारे लाल देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष चारामा प्रकाश जोतवानी, नारायण पंजवानी, आदि ने भारत माता की चित्र छाया पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कीया गया !

Skill convocation तत्पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान किया गया, अपने संबोधन में कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि, हिमांशु ब्यूटी पार्लर चारामा ने, बड़ी मेहनत और सच्ची लगन से, कर्तव्य निष्ठा और शासन की गाइडलाइंस को पालन करते हुए, उन्होंने अपनी कामयाबी हासिल की और आज ग्रामीण अंचलों की महिलाएं व बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं ,यह प्रशिक्षण पाकर महिलाएं छात्र-छात्राएं दूरस्थ अंचल ग्रामीण क्षेत्रों में अपना आजीविका की साधन भी प्राप्त कर रहे हैं।

Skill convocation  चारामा विकासखंड के 60 महिलाएं एवं छात्राओं को 3 माह की निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किए भारत सरकार की इस उपक्रम को निशुल्क जन जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम हिमांशु ब्यूटी पार्लर चारामा के संचालिका चंद्रकांति नागे ने किया!

Skill convocation
Skill convocation कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

निरंतर आगे बढ़ते रहें इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं चाहता हूं चंद्रकांति नागे ने कहा कि निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर लखनपुरी, पुरी ,कोरतरा ,चारामा इन जगहों पर महिलाए व छात्रों ने अपने स्वयं की व्यवसाय करने में लगे हुए है, महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहे हैं ,कार्यक्रम का संचालन दुर्गासी गायत्री परिवार प्रज्ञा पीठ चारामा द्वारा किया गया।

Korba Latest News अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU