You are currently viewing Single Use Plastic Ban : 1 जुलाई से बंद हो जाएगा इन सामानों की बिक्री और इस्तेमाल
Single Use Plastic Ban

Single Use Plastic Ban : 1 जुलाई से बंद हो जाएगा इन सामानों की बिक्री और इस्तेमाल

Single Use Plastic नई दिल्ली: पर्यावरण की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है।

Single Use Plastic केंद्र की मोदी सरकार ने 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से लगाम लगाने का फैसला लिया है।

दरअसल, मंगलवार को केंद्र सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि Single Use Plastic पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य के स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।

सिंगल यूज प्लास्टिक के गैरकानूनी निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जाएगा।

Also read : 28 KORIA NEWS : छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के बहरासी पहुचे

Single Use Plastic पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में ये बातें कही गई हैं। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि राज्यों से बता दिया गया है कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को भी सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं भेजी जाएगी। बयान में कहा गया कि, ‘

Single Use Plastic का पर्यावरण पर बेहद बुरा असर पड़ता है। समुद्री प्रकृति भी इससे प्रभावित होती है। सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण बढ़ता प्रदूषण न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों के लिए चुनौती बना हुआ है।’

Also watch: http://स्कूली बसों की हुई जाँच, चौकाने वाले अकड़े आए सामने |JANDHARA 24| https://youtu.be/wiVi0XSy8Zo

बता दें कि, केंद्र सरकार ने जिन सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद पर पर रोक लगाने का फैसला किया है, उनमे प्लास्टिक स्टिक्स, गुब्बारे की प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक,

आइसक्रीम स्टिक, सजावट का थर्मॉकोल, प्लास्टिक प्लेट, कप, ग्लासेज, मिठाई के डिब्बे  पर लपेटा जाने वाला पारदर्शी प्लास्टिक, प्लास्टिक के चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, इन्विटेशन कार्ड, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रॉन से कम के पीवीसी बैनर्स आदि शामिल हैं।

Also read : https://aajkijandhara.com/single-use-plastic-ba/

Leave a Reply