Simga CG News किसान धान सुखाकर साफ़ करके लाये-सुशील शर्मा

Simga CG News

राजकुमार मल 

Simga CG News किसान धान सुखाकर साफ़ करके लाये

Simga CG News सिमगा-खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के निर्देश पर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आज भाटापारा -सिमगा ब्लॉक के ग्राम गुर्रा, दामाखेड़ा, तुलसी मनोहरा में जाकर धान ख़रीदी केंद्रो का निरीक्षण कर धान बेचने आये किसानो से मुलाक़ात कर धान बेचने में आने वाली समस्या की जानकारी लेकर शासन के नीति के तहत निराकरण करने उपस्तिथ अधिकारियों को निर्देश देते किसानो से अपील करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आप सभी अपनी ऊपज को सुखाकर साफ़कर केंद्र में विक्रय करने लाये और समर्थन मूल्य पाये !

Simga CG News भूपेश बघेल की सरकार किसानो की सरकार है मतलब आपकी अपनी सरकार है भूपेश बघेल किसान है और किसान की तकलीफ़ों को समझते है किसान के हित में सरकार सभी योजनाये लागू कर रही है।

Simga CG News आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को देखकर ही अन्य राज्यों की सरकार अपनी योजनाये बना रहे है,हमारी सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और आपक़ा परिवार सुखी एवं सम्पन्न रहे यही हम सभी का प्रयास लगातार रहता है !

Simga CG News सुशील शर्मा ने आपने साथियों सहित अनेक धान खरीदी केंद्राओ का निरीक्षण  कर कर्मचारियों को और निगरानी सिमिति के सदस्यों सहित अध्यक्ष गणो को निर्देश दिया की किसानो के बेठने के लिये पंडाल लगाकर दरी की और साफ पानी पीने के लिये आपने आपने धान खरीदी केंद्रो में आवश्यक रूप से करें जिससे धान बेचने आये किसानो को धूप और गर्मी में किसी प्रकार की तकलीफ न हो,धान के तोल होने के पूर्व किसान पंडाल में आराम से बैठ सके।

शासन में धान खरीदी हेतु नमी की मात्रा 17 प्रतिशत निर्धारित की है जिसका पालन सभी किसान भाई और बहने करें और अपने हितेषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों को मजबूत करें।

Simga CG News मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक,सोसायटी अध्यक्ष टेक़राम साहू,चंद्रकुमार साहू,भोगसिंग तुरकने,हेमंत उपाध्याय,दिनेश साहू,हेमलाल साहू,हदयराम ध्रुव,रामचरन साहू,पुनाराम साहू,जितेंद्र सेन,गणित वर्मा,चंद्रहास देवाँगन,श्रीराम ध्रुव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU