Silver Zone Foundation New Delhi : अंबुजा विद्यापीठ एवं प्राचार्य एस के पांडेय को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Silver Zone Foundation New Delhi

Silver Zone Foundation New Delhi : अंबुजा विद्यापीठ एवं प्राचार्य एस के पांडेय को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

 

 

Silver Zone Foundation New Delhi :  बलौदाबाजार !  सिल्वर ज़ोन फाउंडेशन नई दिल्ली ने अम्बुजा विद्यापीठ को सिल्वर ज़ोन एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड ( ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ़ द ईयर’ 2023 -24) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार एवं प्राचार्य संजय कुमार पांडेय को ” “आउटस्टैंडिंग कोंट्रीब्यूसन टू एजुकेशन” (राष्ट्रीय पुरस्कार) प्रदान किया है। ज्ञातव्य हो की पूरे छत्तीसगढ़ से अम्बुजा विद्यापीठ एवं प्राचार्य

पांडेय को इस पुरस्कार हेतु चुना गया था। सिल्वर ज़ोन फाउंडेशन एक विख्यात संस्था है जो की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, हिंदी, अन्ग्रेजी आदि विषयों के लिए ओलंपियाड का आयोजन करती है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों के ओलिंपियाड में भाग लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। जिनमे उनका परिणाम उत्कृस्ट रहा है।

पुरस्कार समारोह 15 जून 2024 को इंडिया इस्लमीक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ था। पुरस्कार स्वरूप संस्था एवं प्राचार्य को एक प्रमाण पत्र, स्मारिका और 10,000 रुपए की धनराशि प्रदान की गयी । ज्ञातव्य हो कि अंबुजा विद्यापीठ जिले में भी नहीं अपितु पूरे राज्य में विगत 35 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए विख्यात है।

 

विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी (डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सफल व्यापारी, सरकारी सेवा ) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दे रहे हैं एवं अम्बुजा विद्यापीठ का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन नये – नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। निःसंदेह विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति मे ढ़ेरो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पांडे का महत्त्वपूर्ण योगदान हैं।

 

Ambikapur : 1 जुलाई से लागू होंगे नवीन कानून ,राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

इस समाचार से विद्यालय परिवार में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। इस अनूठी उपलब्धि के लिए अडानी सीमेंट के क्लसटर हैड रामभव गट्टू , कौशल कुमार मिश्रा एवं विद्यालय प्रबंधन ने पूरे विद्यालय परिवार एवं प्राचार्य महोदय को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU