You are currently viewing Siddhidatri Mata यज्ञ अनुष्ठान के साथ की गई सिद्धिदात्री माता की पूजा
Siddhidatri Mata यज्ञ अनुष्ठान के साथ की गई सिद्धिदात्री माता की पूजा

Siddhidatri Mata यज्ञ अनुष्ठान के साथ की गई सिद्धिदात्री माता की पूजा

Siddhidatri Mata सिद्धिदात्री माता की पूजा

Siddhidatri Mata कोरबा ! नवरात्र पर्व के अंतिम दिन सिद्धिदात्री माता की आराधना की गई। इस अवसर पर यज्ञ अनुष्ठान के साथ पूजा की गई। मन्ना्‌त के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने वाले श्रद्धालुओं की मंदिरों में कतार लगी रही । सिद्धिदात्री अनुष्ठान के पश्चात सर्वमंगला सहित तमाम देवी मंदिर और पंडालों दीप ज्योति की पूजा की गई !

Siddhidatri Mata नवरात्र पर्व का उत्साह अंतिम दिन भी उत्कर्ष पर रहा है। मंदिरों व पंडालों में परंपरागत रीति रिवाज से पूजा आराधना की गई। सर्वमंगला मंदिर से जौ कलश विसर्जन यात्रा निकाली गई। जौ कलश की विसर्जन शोभायात्रा को देखने भक्तों की खासी तदाद में उपस्थिति देखी गई।

Siddhidatri Mata बाजे गाजे और देवी जस गीत के साथ कलश को हसदेव नदी में विसर्जित किया गया। यज्ञ अनुष्ठान में शामिल होने के लिए खासी तादात में भक्त उपस्थित रहे। पर्व के अंतिम दिन पंडालों में भोग भंडारे का आयोजन किया गया। देवी मां की दर्शन के साथ प्रसाद ग्रहण करने के लिए खासी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे।

Siddhidatri Mata पंडाल परिसर में डांडिया व गरबा नवरात्र के अंतिम दिवस जोर शोर से जारी रहा। मंदिरों में बोए गए जवारा को सांस्कृतिक रीति रिवाज से नदी व सरोवरों विसर्जित किया गया। शहरी क्षेत्र के पंडालों व देवी मंदिरों में नवरात्र समापन के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के देवी मंदिर कोसगाई, महिषासुर मर्दिनी चैतुरगढ़ मंदिर में संपन्ना हुई है।

Leave a Reply