Sian Jatan Clinic Scheme सियान जतन क्लिनिक योजना के अर्न्तगत आयुर्वेदिक विभाग चारामा के द्वारा पिलाया जा रहा काढा

Sian Jatan Clinic Scheme

Sian Jatan Clinic Scheme सियान जतन क्लिनिक योजना

Sian Jatan Clinic Scheme चारामा !  संचालनालय आयुर्वेद योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छग के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक विभाग चारामा के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को सियान जतन क्लिनिक योजना के अर्न्तगत काढा पिलाया जा रहा है। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उन्हे काढे का उपयोग की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। साथ ही काढा बनाने की विधि की जानकारी भी दी जा रही है।

Sian Jatan Clinic Scheme कोविड 19 के समय से भारत में काढा का उपयोग बढा । यह काढा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मे कारगर है। काढा के लिए औषधि घर पर बनाई जा सकती है और इसे आयुर्वेदिक अस्पताल से भी लिया जा सकता है। घर मे इसे बनाने के लिए तुलसी, काली मिर्च, सौंठ दालचीनी या त्रिकटु चूर्ण, तुलसी पत्र पानी सभी को मिलाकर आधा होने तक धीमी आँच मे उबाले और काढा तैयार हो जायेगा। इसे प्रतिदिन 2 से 3 बार पीने से सर्दी जुकाम जैसे बिमारिया नहीं होगी और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।

Sian Jatan Clinic Scheme रोगो से बचाव के लिए आयुर्वेद स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। जो मुख्यत दिनचर्या और ऋतुचर्या के सिद्वान्त पर आधारित है। उन्होने दिन भर गर्म पानी पीने, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट प्राणायाम और ध्यान करने, भोजन मे हल्दी, जीरा, धनिया और लहसून का प्रयोग करने की बात कही।

Sian Jatan Clinic Scheme इसके आलावा डॉक्टर ने आयुर्वेदिक तरीको से बिमारियो के ईलाज की जानकारी भी उपस्थित लोगो को दी। ये सभी जानकारी डॉ राहुल ठाकुर मुख्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रत्ना श्रीवास्तव, फर्माशिष्ट राकेश साहु, गैंदलाल दुग्गा के द्वारा प्रदान की गई। और सभी उपस्थित लोगो को काढा की औषधि भी प्रदान की ।फोटो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU