Shrimad Bhagwat Katha : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया

Shrimad Bhagwat Katha : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया

Shrimad Bhagwat Katha : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया

 

Shrimad Bhagwat Katha : सक्ती बलौदा बाजार l madakada मैं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया है l यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा में ग्राम के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़ी आस्था के साथ कलश यात्रा में भाग लेकर ग्राम के देवताओं और महानदी में जाकर वरुण पूजन किया l आचार्य के द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के साथ महापुराण एवं मंडप की पूजा अर्चना संपन्न कराई गई l

https://jandhara24.com/news/144051/bollywood-famous-actor-akshay-kumar/

Shrimad Bhagwat Katha : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवताचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा भागवत महापुराण के महत्व पर विस्तार से व्याख्यान करते हुए बताया गया कि 18 पुराणों में भागवत को ही श्रीमद् शब्द से अलंकृत किया गया है जो वैष्णव का परम धन और भगवान श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है , इसे ही इस संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म और ज्ञान यज्ञ कहा गया है , जो

किसी व्यक्ति को उसके भाग्य उदय होने तथा पुण्य के संचय होने पर ही प्राप्त होता है l भागवत कथा केवल पुरुषार्थ के कारण ही नहीं बल्कि भगवान बांके बिहारी की अति कृपा प्राप्त होने पर ही परम सौभाग्य के कारण मिलता है l काल के गाल में जाने का जो त्रास है उसे दूर करती है भागवत की कथा l

Dantewada News : तुड़पारास में 14 गांव के सदस्यो की उपस्थिति में मरकाम परिवार का बैठक संपन्न हुआ
इसी श्रीमद् भागवत कथा के पुण्य प्रताप से भक्ति देवी के दोनों बेटे ज्ञान और वैराग्य की जरा अवस्था दूर हुई थी , भयानक प्रेत योनि में पड़ा हुआ धुंधकारी सद्गति को प्राप्त हुआ था और राजा परीक्षित को भगवत धाम मिला l आचार्य ने बताया की भागवत की कथा पूरे मनुष्य जाति के कल्याण के लिए है , कथा रूपी यह अध्यात्म दीप मनुष्य की अनंत

संभावनाओं को जागृत कर उसे नर से नारायण बनने की प्रेरणा प्रदान करती है l यह सत्कर्म देवताओं के लिए भी दुर्लभ है परंतु मनुष्यों के लिए उत्तम संकल्पों के साथ सुलभ है l
प्रथम दिन की कथा का पुण्य लाभ सैकड़ों लोगों ने प्राप्त किया भागवत यज्ञ के आयोजक श्रीमती रुकमणी एवं रामेश्वर साहू के द्वारा प्रतिदिन कथा श्रवण एवं सत्संग लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU