(Shrimad Bhagwat Katha) भगवान मुसीबत में पुकारने से नहीं बल्कि विरह में याद करने से मिलते हैं

(Shrimad Bhagwat Katha)

(Shrimad Bhagwat Katha) भगवान मुसीबत में पुकारने से नहीं बल्कि विरह में याद करने से मिलते हैं

(Shrimad Bhagwat Katha) सक्ती . सातवें दिन की कथा श्रवण करने पहुंचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव डबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल अड़भार नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सातवें दिवस व्यासपीठ श्री प्रेमशंकर चौबे जी के द्वारा गोवर्धन पूजा, महारास,रूखमणी विवाह प्रसंग पर कथावाचन करते हुए उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवंत झांकी के माध्यम से सुमधुर भजनों के साथ कथा प्रवचन किया गया।

(Shrimad Bhagwat Katha) कथा सुनने के लिए लगातार महिलाओं और पुरुषों की हजारों की भीड़ उमड़ रही है।आज महारास प्रसंग में गोपियों और कृष्ण की वेशभूषा में सैकड़ों युवतियों, महिलाओं, युवाओं ने रास गरबा किया वहीं उपस्थित श्रोता गण ने रास गरबा नृत्य कर रास रंग में सराबोर हो गया।

(Shrimad Bhagwat Katha) नगरी अड़भार भक्ति सागर में पूरी तरह डूबा हुआ है।क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव,मालखरौदा के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर कथा व्यास पीठ श्री प्रेमशंकर चौबे  से आशीर्वाद प्राप्त किया। कल सुदामा चरित्र प्रसंग पर कथा पाठ होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU