Shrimad Bhagwat Katha विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

Shrimad Bhagwat Katha

स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन

Shrimad Bhagwat Katha सक्ती !  डभरा 7 दिनों से चंद्रपुर के पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की स्मृति में  संयोगिता सिंह जूदेव द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम हरदी किया जा रहा था । जिसका आज कथा विश्राम व विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ ।

Shrimad Bhagwat Katha इस दौरान कथा व्यास पीठ मानस मर्मज्ञ आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज द्वारा कथा प्रवचन एवं संगीतमय भागवत से चंद्रपुर के ग्राम हरदी मैं सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । व्यासपीठ महाराज ने पिछले 7 दिनों में भागवत का महात्मा गोकर्ण कथा, भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म एवं सुखदेव परीक्षित संवाद, कपिल देव मुनि संवाद, ध्रुव चरित्र एवं शिव सती प्रसंग, नरसिंह अवतार ,वामन अवतार, राम अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव , कृष्ण बाल लीला, गिरिराज पूजन, कंस वध, गोपी गीत, रुक्मणी विवाह के पश्चात आज अंतिम दिवस सुदामा प्रसंग, परीक्षित मोक्ष एवं व्यास पूजन कर विशाल भंडारे भोजन प्रसाद के पश्चात सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ ।

Shrimad Bhagwat Katha श्रीमद्भागवत का लाइव प्रसारण भी यूट्यूब के माध्यम से किया जा रहा था जिसे लोग अपने-अपने घरों कस्बों में श्रवण किए । आज कार्यक्रम के दौरान कथा सुनने हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी ।


कथा श्रवण करने पिछले 7 दिवस से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते थे । मंगलवार को पुष्य नक्षत्र पर विशाल भोजन भंडारे के साथ कथा का समापन हजारों की संख्या में लोग अंतिम दिवस के साक्षी बने । इस दौरान कथा पूर्ण होने पर आयोजक  संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने विशाल कार्यक्रम को संपूर्ण बनाने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कथा सुनने तथा सहयोग के लिए चंद्रपुर विधानसभा के सभी नागरिकों को आभार व्यक्त किए ।

पिछले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चंद्रपुर विधानसभा सहित समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न पार्टियों के नेता, पूर्व मंत्री, विधायक, मंत्री सहित विभिन्न सांकेतिक संगठनों के प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU