Shri Ganesh शिव महापुराण कथा में किया श्री गणेश की महिमा का बखान

Shri Ganesh

Shri Ganesh श्री गणेश का नाम लेकर कोई भी कार्य करने से सफलता निश्चित मिलती है:- पुष्पांजलि दीदी 

Shri Ganesh मुख्य यजमान योगेश तिवारी व गिरीश गबेल ने महापुराण आरती में लिया भाग


Shri Ganesh बेरला !   नगर में रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण की पावन कथा के दूसरे दिन वृंदावन धाम से पधारी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि ने शिवपुत्र श्री गणेश की महिमा का बखान किया । उन्होंने शिव कथा सुनाते हुए कहा श्री गणेश का नाम लेकर कोई भी कार्य करेंगे तो वह निश्चित सफलता पूर्वक संपन्न होगा ।

Shri Ganesh गणेश जी का नाम भूलकर कार्य करने से विघ्न आते हैं । रूद्र महायज्ञ अधिष्ठाता, यज्ञ कर्ता चित्रकूट धाम से पधारे राजीव लोचन दास महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ के आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी व गिरीश गबेल मुख्य यजमान के रूप में महापुराण आरती एवं पूज्य व्यास जी को माल्यापर्ण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।

Shri Ganesh आशीर्वाद एवं माल्यापर्ण में भारत भूषण साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष, राजेश दुबे, दमन सिन्हा, पीआर सिन्हा, शिक्षक मानक चतुर्वेदी, अरुण साहू, गोपाल साहू, कल्लू यादव, संतोष साहू ने भाग लिया ।  दूर-दराज ग्रामीण अंचल से किसान नेता योगेश तिवारी  की मानस बहनों एवं अपार श्रोता समुदाय ने भाग लेकर कथा श्रवण का लाभ लिया ।  सभी भक्तगण बढ़-चढ़कर सेवा भाग कार्यक्रम ले रहे हैं ।

रोजाना भोजन भंडारा रखा गया है । आयोजन के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया । यज्ञ आचार्य मोहित शास्त्री एवं पंडितों के द्वारा यज्ञ कार्य संपादित किया गया ।  संचालन पंडित भागवत शरण शास्त्री ने किया ।

आयोजन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, सुकालू यादव किशन साहुं शिव झड़ी सिन्हा दिलीप निषाद चित्रलेखा केतुु साहू समेत हजारों श्रद्धालुओंं ने शिव कथा का श्रवण किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU