Shree Shiv Mahapuran बेरला में श्री शिव महापुराण का शुभारंभ, पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा, 2100 महिलाएं हुई शामिल

Shree Shiv Mahapuran

Shree Shiv Mahapuran मुख्य यजमान किसान नेता योगेश तिवारी सपत्नीक हुए शामिल,कलश यात्रा जगह-जगह स्वागत

दिव्य सवा लाख पार्थिवेश्वर महा रुद्राभिषेक

Shree Shiv Mahapuran बेरला !  स्थानीय देहयान मैदान में 8 से 16 दिसम्बर तक आठ दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महापुराण का आयोजन रखा गया है । इस अवसर पर दिव्य सवा लाख पार्थिवेश्वर महा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा ।

Shree Shiv Mahapuran आयोजन का शुभारंभ बेरला समेत आसपास के ग्रामीण अंचल की सैकड़ों महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकालकर किया गया । जिसमें मुख्य यजमान किसान नेता योगेश तिवारी सपत्नीक शामिल हुए ।

Shree Shiv Mahapuran  वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश से पधारी ख्याति प्राप्त कथा वाचक बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि के द्वारा श्री शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा । सुबह 7 से 12 बजे तक रुद्र महायज्ञ होगा ।

इस महायज्ञ में यज्ञकर्ता राजीव लोचन दास महाराज है । इसके बाद दोपहर 1 बजे से श्री शिव महापुराण की कथा प्रारंभ होगी, जो कि सायंकाल 5 बजे तक चलेगी । शोभायात्रा में भागवत ठाकुर, पुसउ सिन्हा, डामन सिन्हा, राजेश जैन, छगन सिन्हा, अजय मिश्रा,

पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा गिरीश गबेल, ब्रजेश शर्मा, किशन साहू, शिवझडी सिन्हा, कामदेव सिन्हा, नेतराम ठाकुर, ज्ञानेश्वर साहू, राजू साहू, केशव सिन्हा, रूपन दास पात्रे, लखन चक्रधारी, मनोज पटेल, रतिराम साहू, सरोज पाल, केशलाल साहू, बलराम राय, टोपेन्द्र, अरूण से, अविनाश राजपूत, तिलक सिन्हा, मनोज बंजारे नरेश राय, महेश्वर पटेल, विक्की चौबे समेत सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए ।

यात्रा में 2100 महिलाओं ने धारण किया कलश

जिला बेमेतरा में दूसरी बार आयोजित हो रहे शिव महापुराण एवं सवा लाख पार्थेश्वर रुद्राभिषेक के लिए समस्त नगर वासियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला । आयोजन स्थल से विशाल कलश यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में 2100 महिलाएं कलश धारण कर शामिल हुई ।

गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर गुजरी । कलश यात्रा में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य सुआ, डंडा, राउत नाच के कलाकार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे ।

नगर में कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत

कलश यात्रा में कथा वाचक बाल साध्वी दीदी पुष्पांजलि और महराज पं राज़ीव लोचन महराज शामिल हुए । समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा में शामिल भक्तों को दूध, लस्सी, पानी फलाहार प्रसाद आदि का वितरण किया गया ।  यह कार्यक्रम साधना चैनल पर लाइव प्रसारित होगा । शोभायात्रा में समेत सैकड़ो भक्त शामिल हुुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU