Shree Sabzi Mandi Ganesh Utsav श्री सब्जी मंडी गणेश उत्सव द्वारा मोगरा के माया छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम कोरबा का आयोजन

Shree Sabzi Mandi Ganesh Utsav चारामा ! श्री सब्जी मंडी गणेश उत्सव समिति सब्जी मंडी चारामा के द्वारा 6 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को गणेश उत्सव के अवसर पर मोगरा के माया छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम कोरबा का आयोजन किया जा रहा है।
Congress’ Halla Bol Rally : कांग्रेस की ‘हल्ला बोल रैली’ में 17 वक्ताओं ने किया मोदी सरकार पर प्रहार
Shree Sabzi Mandi Ganesh Utsav जिसके सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष कमल सोनकर, उपाध्यक्ष सुभाष सोनकर ,सचिव लोकेश सोनकर ,कोषाध्यक्ष निर्मल सोनकर, सह सचिव उमलेश सोनकर , सह सचिव देव सोनकर, युवा संरक्षक अर्जुन अजय देवांगन,संरक्षक रवि अवस्थी को सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गई। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष कमल सोनकर ने दी।