19, Shravan Kumar of KaliYuga माता पिता को कांवड़ में लेकर बाबाधाम को निकल पड़े कलयुग के “श्रवण कुमार”, वीडियो देख लोग हुए भावुक

Shravan Kumar of KaliYuga
  1. Shravan Kumar of KaliYuga माता पिता को कांवड़ में लेकर बाबाधाम को निकल पड़े कलयुग के “श्रवण कुमार”

 

Shravan Kumar of KaliYuga बिहार: सावन माह शुरु होने के साथ साथ कांवड़ यात्रा भी शुरु हो गए है। मंदिरों में शिवभक्तों बड़े संख्या में पहुंचना शुरु हो गए है।

Shravan Kumar of KaliYuga
Shravan Kumar of KaliYuga

लगभग सभी शिवालयों में श्रद्धा​लुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। ऐसे में दूर दूर से कावड़ यात्री मंदिरों में जलाभिषेक करने आ रहे है।

ऐसा ही वाक्या बिहार से देखने को मिला है। जहां एक लड़के ने अपने बूढ़े माता-पिता को कावड़ में ​बैठाकर बाबाधाम की यात्रा करा रहे है। इस काम में युवक की पत्नी और उसके बच्चे भी उनका सहयोग कर है।

ALSO WATCH : https://youtu.be/EpzMoJwoHAg

Shravan Kumar of KaliYuga युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को देखकर काफी भावुक हो रहे है।
कहा जा रहा है कि कलयुग के श्रवण कुमार अपने माता पिता को चारोधाम का यात्रा करा रहे है।
Shravan Kumar of KaliYuga
Shravan Kumar of KaliYuga

Shravan Kumar of KaliYuga मिली जानकारी के अनुसार, युवक चंदन कुमार जहानाबाद के रहने वाला है।

वो भागलपुर के सुल्तानगंज से जल भरकर और अपने माता पिता को कावड़ में बैठाकर शिवालय के लिए निकल पड़े है। बताया जा रहा है कि माता पिता को कंधे पर उठाकर देवघर दर्शन कराने ले जाएंगे।

जानकारी के अनुसार युवक के माता पिता को देवघर के बाबाधाम जाने की इच्छा थी। युवक के माता पिता वृद्ध हो गए है और वो चल नहीं सकते इसलिए युवक ने उसे अपने कंधे पर बैठाकर बाबाधाम की दर्शन कराने निकल पड़े।

aLSO READ : RBI’s new order , इस बैंक से 15,000 से ज्‍यादा नहीं न‍िकाल सकेंगे आप; जान‍िए क्‍यों?

Shravan Kumar of KaliYuga युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बेटे चंदर कुमार ने बताया कि वे हर महीने सत्यनारायण भगवान की कथा करवाते हैं।

इसी दौरान माता-पिता को बाबाधाम जाने की इच्छा हुई। वे दोनों काफी वृद्ध हो गए हैं और 105 किलोमीटर की यात्रा करना असंभव है। इसलिए हमने उन्हें इस तरह यात्रा करवाने के फैसला किया।

Shravan Kumar of KaliYuga
Shravan Kumar of KaliYuga

वहीं युवक की पत्नी ने बताया कि वो इस वो उनके इस काम से काफी खुश है। सास-ससुर को बाबाधाम घुमाने के लिए हम लोगों को काफी अच्छा लग रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU