Shraddha Murder Case : तो क्या आफताब ने ‘द फैमिली मैन’ देखकर श्रद्धा को मारने की साजिश रची?
Shraddha Murder Case : हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में हुई मुंबई की लड़की श्रद्धा की नृशंस हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जी हां और इस मामले को लेकर लगातार चर्चा हो रही है.
Also read :Skti collector अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास निराकरण के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में आमनागरिक
Shraddha Murder Case : दरअसल, श्रद्धा की हत्या उनके ही बॉयफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर आफताब ने की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते को घरवालों ने ठुकरा दिया था और कुछ समय के लिए मुंबई से दिल्ली आने के बाद दोनों महरौली इलाके में रह रहे थे.

आपको बता दें कि आफताब ने न केवल श्रद्धा का वध किया, बल्कि वह विशाल बन गया और श्रद्धा की लाश को आरी से 35 टुकड़ों में काट दिया। जी हां, और श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में
सामंथा रूथ प्रभु के किरदार राज़ी द्वारा बनाई गई योजना की तरह ही एक योजना बनाई। हां, और वह हर दिन सामंथा की तरह लाश के टुकड़ों को जंगल में फेंकता रहा।

‘द फैमिली मैन, सीजन 2’ का तीसरा एपिसोड आपको याद होगा। श्रीलंका के विद्रोही गुट तमिल टाइगर्स का लड़ाका राज़ी जनता की नज़रों से बचकर भारत में रह रहा है. तीसरे एपिसोड में, हम देखते हैं कि जिस मिल में वह काम करती है,
उसके सुपरवाइजर नंदा को कहीं न कहीं राज़ी की असलियत का पता चलता है। नंदा उसे ब्लैकमैन करने लगती है। जी हाँ और इसी कड़ी में वह रात के खाने के लिए राज़ी के घर पहुँचता है और फिर शराब पीकर उसके साथ संबंध बनाता है।

उसके बाद राज़ी का दिलेर चेहरा सामने आ जाता है। वह सेक्स करते समय नंदा को मार देती है और उसके बाद वह नंदा के शरीर को टुकड़ों में काट देती है जैसे आफताब ने श्रद्धा के साथ किया था।
उसके बाद सामंथा का किरदार यानि ‘राज़ी’ नंदा की लाश के टुकड़ों को पॉलिथीन में भर देता है और वह गंध से बचने के लिए पूरे घर में तेजाब डाल देती है।
हां, और आफताब ने भी यही किया, लाश के टुकड़े छिपाने के लिए 300 लीटर का फ्रीज खरीदा। इस सीरीज में सामंथा का किरदार फिर आधी रात को एक के बाद एक कई दिनों तक लाश के टुकड़ों को गुमनाम कूड़ेदान में फेंकता रहा.

जी हां और जैसे आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़े कई दिनों तक जंगल में फेंके।
अब कई सोशल मीडिया यूजर्स आफताब के इस कारनामे को सीरीज से जोड़ रहे हैं और सीरीज पर आरोप लगा रहे हैं कि इससे अपराधियों को नए आइडिया मिलते हैं.
आपको बता दें कि श्रद्धा को मारने वाले का नाम आफताब अमीन पूनावाला है। फिलहाल इस घटना ने पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और लोग आफताब को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.