Shiva Mahapuran : 2025 में होने वाली शिवमहापुराण कथा को 2022 में ही करवा लिया अश्वनी शर्मा ने – पं. प्रदीप मिश्रा

Shiva Mahapuran :

राजकुमार मल

Shiva Mahapuran : 2025 में होने वाली शिवमहापुराण कथा को 2022 में ही करवा लिया अश्वनी शर्मा ने – पं. प्रदीप मिश्रा

Shiva Mahapuran : भाटापारा। भाटापारा स्व. रामदयाल शर्मा एवं स्व. शारदा देवी शर्मा की पुण्य स्मृति में भाटापारा नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा के आयोजन के चौथे दिन प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि यह कथा 2025 में होनी थी जिसका समय भी निर्धारित हो गया था पर भाटापारा के पुण्य नगरी में जन्मे अश्वनी शर्मा की प्रबल इच्छा शक्ति और उनके शिव भक्ति से महादेव की कृपा से यह आयोजन 2022 में ही संपन्न हो रहा है !

Shiva Mahapuran : दुनिया मे लोग हीरे सोने चांदी या और कुछ अपने पति से मांग करते है पर इनकी अर्धांगिनी ने शिवमहापुराण की मांग कर के अपने 70 पीढियो को तारने के साथ साथ पूरे भाटापारा नगर को तार दिया क्योंकि शिवमहापुराण जहां होता है वहा की पूरी धरती और पूरे लोगो का परिवार तर जाते है | प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धन्य है छत्तीसगढ़ के भाटापारा के लोग ओर धन्य है भाटापारा की धरती,,, भाटापारा की धरती को कोटि कोटि प्रणाम है |

Shiva Mahapuran : प्रसिद्ध कथावाचक परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से चल रहे अशोक सुंदरी शिव महापुराण कथा का आयोजन नारायणी कुंज खोलवा रोड भाटापारा में चल रहा है |

Shiva Mahapuran : कार्यक्रम में आज केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पंडित श्याम सुंदर दास व भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल एव पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपने पूरे परिवार के साथ व मंदकुद्विप के पूज्य गुरु जी, विधायक शकुंतला साहू, पूर्व विधायक चैतराम साहू,सुशील शर्मा,शामिल हुए |

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Shiva Mahapuran :
Shiva Mahapuran : 2025 में होने वाली शिवमहापुराण कथा को 2022 में ही करवा लिया अश्वनी शर्मा ने – पं. प्रदीप मिश्रा

विधायक शिवरतन शर्मा भी श्रद्धालुओं के साथ बैठ कथा का आनंद ले रहे है | और कार्यक्रम में पहुच रहे श्रद्धालुओं को आने के लिए आभार भी व्यक्त कर रहे है |

साथ ही आयोजक अश्वनी शर्मा ने कहा है कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है सेवा कार्य मे लगें युवकों द्वारा सभी श्रद्धालुओ से बाबा महादेव जी की महिमा का आनंद लेने एवं व्यवस्था में सहयोग देने का आग्रह किया जा रहा है |

also read : Traffic police : यातायात पुलिस के द्वारा की गई मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU