(Sheetala Mata Cup) शीतला माता कप रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा का कुलबीर के वार्ड में समापन

(Sheetala Mata Cup)

(Sheetala Mata Cup) शीतला माता कप रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा का कुलबीर के वार्ड में समापन

(Sheetala Mata Cup) राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना व वार्ड की जनसमस्याओं को त्वरित निराकरण करना। इसी के तहत राजीव युवा मितान शीतला माता वार्ड क्रमांक 25 की राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के युवाओं ने प्रतिभागिता में भाग लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

(Sheetala Mata Cup) आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष मयंक सोनी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राजीव युवा मितान शीतला माता वार्ड 25 द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी से किया गया।

(Sheetala Mata Cup) स्पर्धा का शुभारंभ ठाकुर प्यारेलाल स्कूल के प्राचार्य भूषण साव मुख्य अतिथ्य में हुआ। वहीं अध्यक्षता राजीव युवा मितान क्लब के संरक्षक वार्ड के वरिष्ठ पार्षद एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विमल गुप्ता, गिरीश ठक्कर, विकास त्रिपाठी, जगदीश श्रीवास्तव, बालमुकुंद पटेल, बशीर गोरी, दुर्गेश स्वर्णकार, उत्तम यादव, रामा हरिहरनो, अशोक यादव की उपस्थिति में हुआ।

प्रथम दिन रघुवीर इलेवन वर्सेस महाकाल इलेवन एवं दूसरा मैच प्लेइंग इलेवन वर्सेस धनराज इलेवन का रहा जिसमें रघुवीर 11 प्रथम मैच एवं धनराज 11 ने दूसरा मैच में जीत हासिल की। इसी तरह दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भानु प्रताप सिंह ठाकुर, प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक रजक उपस्थित रहे। आज के मैच में शीतला 11 वर्सेस महाकाल इलेवन एवं दूसरा मैच कलारपारा केपी 11 वर्सेस एक्का 11 के बीच हुआ, जिसमें इसमें पहले मैच में शीतला 11 एवं दूसरे मैच में एक्का 11 ने जीत हासिल की।

(Sheetala Mata Cup) इसी तरह तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा श्रीवास्तव, नारायण कन्नौज अधिवक्ता, मुन्ना लाल की में बालमुकुंद पटेल, मेघराज के में अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सेमीफाइनल मैच रघुवीर 11 वर्सेस धनराज 11 के मध्य खेला गया एवं दूसरा मैच शीतला इलेवन वर्सेस एक्का 11 के मध्य खेला गया, जिसमें फाइनल मैच में धनराज 11 एवं एक्का 11 पहुंची।

फाइनल मैच 10 जनवरी को रात्रि 8 बजे से खेला गया। मैच का शुभारंभ में एल्डरमैन झम्मन लाल देवांगन, गिरीश ठक्कर, चंद्रिका प्रसाद सिन्हा, यतेंद्र सिंह ठाकुर, उत्तम यादव अतिथि गण उपस्थित रहे, जिसमें धनराज 11 ने शीतला कप का मैच रोमांचक तरीके से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के चारों दिन शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद व समिति के संरक्षक कुलबीर सिंह छाबड़ा का अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने अपने सारगर्भित में उद्बोधन में वार्ड की उभरती प्रतिभाओं की सराहना की आगे भी ऐसे आयोजन प्रतियोगिताएं कराने की बात कही।

कमेंट्री पर हिम्मत सिंह पवार एवं रुद्र यादव ने कमेंट्री से सबका मन मोह लिया एवं खेल में उत्साह का प्रवाह किया, वहीं अंपायरिंग में अतुल श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव का योगदान सराहनीय रहा। विजेता टीम को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा 3100 रुपए की नगद पुरस्कार एवं मोमेंटो प्रदान की, वहीं उपविजेता टीम को राजेश मारू द्वारा 1100 रुपए राशि से पुरस्कृत कर मोमंटो प्रदान की गई।

इसी कड़ी में स्वर्गीय मनोज सोनी की स्मृति में मयंक सोनी द्वारा मैन ऑफ द मैच अंकित जैन को 501 की राशि, बेस्ट बॉलर सत्यम शर्मा एवं बेस्ट बैट्समैन आयुष देवांगन को भी मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। साथ ही वार्ड के बच्चों को जिन्होंने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया, उन्हे भी सम्मान राशि प्रदत्त की गई।

राजीव युवा मितान क्लब समिति के अध्यक्ष राहुल केमें एवं सचिव विनीत यदुवंशी द्वारा सभी वरिष्ठजनों को एवं खेलप्रेमियों को सफल आयोजन की बधाई प्रेषित की गई। वहीं समिति के उपाध्यक्ष द्वय जीत पटेल एवं यशवंत सिंह ठाकुर द्वारा सभी अतिथियों का खिलाड़ियों का एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU