Shaurya Smriti Cup 2024 : दंतेवाड़ा में शौर्य स्मृति कप 2024 का आयोजन

Shaurya Smriti Cup 2024 :

Shaurya Smriti Cup 2024 : दंतेवाड़ा में शौर्य स्मृति कप 2024 का आयोजन

 

 

 

Shaurya Smriti Cup 2024 : दंतेवाड़ा !   दंतेवाड़ा में शौर्य स्मृति कप 2024 दो सद्भावना मैच खेले गए जिसमे पहला मैच प्रेस XI और जनप्रतिनिधि XI के मध्य खेला गया जिसमे प्रेस XI ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 49 रन बना सकी, जिसका पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि XI ने मात्र 1 विकेट खो कर आसानी से हासिल कर लिया !

 

Shaurya Smriti Cup 2024 :  जनप्रतिनिधि XI के टीम से दंतेवाड़ा (नितेश मार्क )विधायक चैतराम अटामी, नन्द लाल मुड़ामी( प्रदेश महासचिव अनुसूचित जनजाति मोर्चा), कुणाल ठाकुर( युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष) , सुमित भदौरिया( युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य),राजा शर्मा( पार्षद दंतेवाड़ा),अजय अवस्थी(युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गीदम)* एवं अन्य लोगो ने शिरकत की, इस मैच में दंतेवाड़ा विधायक ने कॉमेंटेटर के रूप में पूरे मैच में कमेंट्री की और पूरे मैच के दौरान अपने टीम का हौसला भी बढ़ाया।

 

Dantewada latest news : आरक्षित सीट से चुने गए विधायक कठपुतली बनकर ना रहे आरक्षण का महत्व को समझें : किसान नेता 

Shaurya Smriti Cup 2024 :  इस मैच के बाद दूसरा सद्भावना मैच पुलिस टीम और कलेक्ट्रेट टीम के मध्य खेला गया जिसमे जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी  एवं पुलिस अधीक्षक  गौरव राय आमने सामने थे, जिलाधीश महोदय ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खो कर 64 रन बनाए और कलेक्ट्रेट की टीम को 65 रनो का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए कलेक्ट्रेट की टीम निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खो कर 47 रन ही बना सकी और पुलिस टीम ने इस मैच को 17 रनो से जीत लिया, इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम से डीएसपी आशीष नेताम रहे जिन्होंने हरफनमौला खेल दिखाते हुए बल्लेबाजी में 18 गेंदों में 26 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुवे 2 ओवर में 8 रन दे कर 3 विकेट लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU