You are currently viewing Sharad Purnima शरद पूर्णिमा पर श्वास दमा रोगियों के लिए दिव्य औषधि निशुल्क उपलब्ध
Sharad Purnima शरद पूर्णिमा पर श्वास दमा रोगियों के लिए दिव्य औषधि निशुल्क उपलब्ध

Sharad Purnima शरद पूर्णिमा पर श्वास दमा रोगियों के लिए दिव्य औषधि निशुल्क उपलब्ध

उमेश कुमार डहरिया

Sharad Purnima शरद पूर्णिमा पर श्वास दमा रोगियों के लिए दिव्य औषधि निशुल्क उपलब्ध

Sharad Purnima कोरबा। श्वास दमा रोगियों हेतु शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 रविवार को सेवन की जाने वाली प्रसिद्ध दिव्य औषधि पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक 10 महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा, शिव औषधालय मेन रोड कोरबा, श्री शिव औषधालय एम्.आई.जी.20 आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका कोरबा, शिव हर्बल 07 अलका काम्प्लेक्स ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा एवं शिव औषधालय साडा कॉलोनी जमनीपाली में निशुल्क उपलब्ध !

Sharad Purnima संस्थान के संचालक नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, डॉ.वागेश्वरी शर्मा, डॉ.युगेश शर्मा एवं डॉ.जितेंद्र शर्मा द्वारा औषधि सेवन के नियम, प्रयोगविधि, एवं पथ्य -अपथ्य के बारे में दिया जा रहा निशुल्क परामर्श

Sharad Purnima संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा लगातार अनेक वर्षों से चलाया जा रहा जन जागरण अभियान की दमा दम के साथ नही नियम एवं संयम से आयुर्वेद की इस चमत्कारी दिव्य औषधि के सेवन से जड़ से जाता है

Sharad Purnima प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्वास दमा रोगियों हेतु शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 रविवार को सेवन की जाने वाली चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक 10, महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका, शिव औषधालय मेन रोड कोरबा,  शिव औषधालय एम्.आई.जी.20 आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका कोरबा, शिव हर्बल 07, अलका काम्प्लेक्स ट्रांसपोर्ट नगर एवं शिव औषधालय साडा कॉलोनी जमनीपाली में निशुल्क उपलब्ध है,

तथा यहाँ से निशुल्क प्रदान की जा रही है । साथ ही संस्थान के संचालक नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा, डॉ.नागेंद्र शर्मा, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, डॉ.वागेश्वरी शर्मा, डॉ.युगेश शर्मा एवं डॉ.जितेंद्र शर्मा द्वारा औषधि सेवन के नियम, प्रयोगविधी एवं पथ्य-अपथ्य के बारे में जानकारी भी निशुल्क दी जा रही है

जिससे की रोगी सही विधिपूर्वक दवा का सेवनकर इस रोग से मुक्ति पा सके ।संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने इस दिव्य औषधि के विषय में बताते हुए कहा कि यह वही दिव्य औषधि है जिसे चित्रकूट के इस दवा के जानकार महात्मा इसे निशुल्क वितरित करते हैं इसकी एक खुराक से ही श्वास के रोगियों को चमत्कारिक लाभ मिलता है ।

यह औषधि वर्ष में सिर्फ एक बार ही आश्विन शुक्ल पूर्णिमा अर्थात शरद पूर्णिमा को रात्रि में विशेष विधि एवं नियम का पालन करते हुए सेवन की जाती है जिससे श्वास के रोगियों को इस रोग से मुक्ति मिल जाती है,

उन्होने कहा की दमा दम के साथ नही नियम एवं संयम से आयुर्वेद की इस चमत्कारी दिव्य औषधि के सेवन से जड़ से चला जायेगा। साथ ही डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे सभी संस्थान के माध्यम से सैकड़ों रोगी इस दिव्य औषधि का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।

डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अपील की है वे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दे ताकि जरूरतमंद व्यक्ति दवा का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके एवं इस कष्टसाध्य रोग से मुक्ति पा सके !

Leave a Reply