Shakti Nagar : सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई परिसर में क्वांर शुक्ल अष्टमी पर हवन संपन्न हुआ

Shakti Nagar : सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई परिसर में क्वांर शुक्ल अष्टमी पर हवन संपन्न हुआ

Shakti Nagar : सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई परिसर में क्वांर शुक्ल अष्टमी पर हवन संपन्न हुआ

Shakti Nagar : सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई परिसर में क्वांर शुक्ल अष्टमी पर हवन संपन्न हुआ। राज परिवार के पूर्वजों के द्वारा स्थापित महामाई मंदिर के हवन पूजन में आज मुख्य यजमान धर्मेंद्र सिंह के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता

Also read : MP Raisen News : मौत के मुंह में चली गई 65 साल की यह महिला 18 घंटे तक नदी में बहती रही.. लेकिन खरोंच तक नहीं आई…पढ़िये पूरी खबर

Shakti Nagar : चितरंजय पटेल, अमलडीहा सरपंच भूपेंद्र देव सिंह, अधिवक्ता लीलाधर चंद्रा आदि नगर वासी व श्रद्धालु जन शामिल हुए

जिन्होंने राज पुरोहित पंडित संजय शर्मा के सान्निध्य में विधि विधान से हवन पूजन व आरती संपन्न कर जगत जननी मां महामाई के दरबार में माथा टेका ।

Shakti Nagar : सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई परिसर में क्वांर शुक्ल अष्टमी पर हवन संपन्न हुआ
Shakti Nagar : सक्ती नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाई परिसर में क्वांर शुक्ल अष्टमी पर हवन संपन्न हुआ

ज्ञात हो कि हरिगुजार कल्याण निकेतन ट्रस्ट, राज दरबार सक्ती के द्वारा संचालित मां महामाई मंदिर प्रारंभ से नगर के अलावा आसपास के लोगों का आस्था केंद्र रहा है

जहां प्रतिदिन सुबह शाम विधि विधान से पूजन व आरती होती है तथा नवरात्रि में ज्योति कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है ।

इस संबंध में राज दरबार की ओर से व्यवस्था देख रहे रोहित दोहरे ने बताया कि अष्टमी में हवन के बाद नवमी पर कुंवारी कन्या पूजन संपन्न कराया जायेगा।

Also read  :https://jandhara24.com/news/119047/transfers-of-state-administrative-service-officers-tanuja-salam-sent-to-the-ministry-see-the-copy-of-the-order/

आज भी अंचल में मां महामाई के प्रति लोगों की इतनी प्रगाढ़ आस्था है कि लोग शादी विवाह, व्यापार, धार्मिक अनुष्ठान आदि अध्यात्मिक कार्य की शुरुवात मां के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद ही करते हैं।

मान्यता है अंचलवासियो पर मां महामाई की साक्षात निगरानी के साथ कृपा बरसती रही है इसलिए कठिन आपदाओं के बाद भी नगर में अमन चैन व भाईचारा सुदृढ़ बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU