(Shakti Collector) कलेक्टर ने किया बालक छात्रावास कोटमी का औचक निरीक्षण

(Shakti Collector)

(Shakti Collector) कलेक्टर ने किया बालक छात्रावास कोटमी का औचक निरीक्षण

(Shakti Collector) सक्ती !  कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने डभरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास की औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते पूरे छात्रावास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

(Shakti Collector) निरीक्षण के दौरान अधीक्षक का नादारत होना और रजिस्टर कॉपी में बच्चों की नाम संख्या से बहुत कम संख्या में बच्चे मौजूद मिले जिस पर कलेक्टर नाराजगी जताई और कहा अधीक्षक क्यों नहीं आया किससे पूछ कर छुट्टी पर गया है इसकी जानकारी लेने के लिए निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों के कमरों में बिस्तर व्यवस्था एवं रसोई का निरीक्षण किया और छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भी मुलाकात की, उनसे चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर ने छात्रों से छात्रावास में रहने, खाने और पढ़ने की सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान डभरा एसडीएम दिव्या जायसवाल भी उपस्थित रहें।

(Shakti Collector) कलेक्टर ने किया शासकीय उद्यान रोपणी चुरतेली का निरीक्षण

कलेक्टर ने आज विकासखण्ड डभरा के अन्तर्गत आने वाले चुरतेली शासकीय उद्यान रोपणी की निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उद्यान में सब्जी, पौधा ,थरहां तैयार करने के लिए बन रहे आटो मेटिक प्लक टाईप सिडलीग यूनिट निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा करने का ठेकेदार को निर्देश दिए।कलेक्टर ने उद्यान में लगाये जाने वाले विभिन्न पौधों की जानकारी ली तथा अन्य फलदार पौधे केला, पपीता, अमरूद आदि भी लगाये जाने कहा।

उन्होंने कहा कि उद्यानिकी, पशुधन विकास विभाग और कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करके अनेक हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। इसलिए उन्होंने पशुधन विकास विभाग, कृषि विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर हितग्रहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए कहा और उद्यान में उगे हुए घांस को साफ सफाई करवाने के लिए भी निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU