Shahid Kapoor’s actress got very serious illness आवाज समझ आती है लेकिन पहचान नहीं पातीं चेहरा

Shahid Kapoor's actress got very serious illness
  1. Shahid Kapoor’s actress got very serious illness

  2. illness कभी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली शहनाज ट्रेजरीवाला इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं

और ग्लोब की दुनिया में घूम रही हैं. लेकिन सालों बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी एक illness का खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सोशल मीडिया पर दी illness की जानकारी

फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवालाकी जोड़ी को शाहिद कपूर के संग खूब पसंद किया गया था.

शहनाज अब भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस उन्हें इसी माध्यम से देखकर खुश होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में शहनाज ने

अपनी एक ऐसी बीमारी के बारे में बताया जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.

जिसके बारे में खुद शहनाज ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.

‘प्रोसोपैग्नोसिया’ नामी की है बीमारी

शहनाज ट्रेजरीवाला  प्रोसोपैग्नोसिया  नाम की बीमारी से जूझ रही हैं.

इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी के जरिए फैंस को बताया है. शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे प्रोसोपैग्नोसिया 2 डायग्नोस हुआ है.

अब मैं समझ रही हूं कि मैं चेहरे क्यों नहीं पहचान पाती.

यह एक संज्ञानात्मक विकार है. मुझे हमेशा शर्म आती थी कि मैं चेहरे नहीं पहचान पाती. मैं आवाजों को पहचानती हूं.’

इसके साथ एक्ट्रेस ने इस बीमारी पर रिसर्च किया और कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए.

Also read : 30 Jun, फंदे से लटका मिला सिपाही का Lash , पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

स्क्रीनशॉट में लिखा था कि जो भी इस बीमारी से पीड़ित होता है उसे अपने करीबियों और रिश्तेदारों को पहचानने में मुश्किल होती है.

इस पर शहनाज ने लिखा ‘हां ये मैं हूं,

Also read : 2022 HINDU हिन्दू समाज द्वारा जगदलपुर नगर बन्द का challenge

मुझे एक मिनट लग जाते हैं समझने में कि सामने कौन है. कभी-कभी ये कोई क्लोज फ्रेंड भी होते हैं, जिन्हें मैंने कुछ समय से देखा नहीं होता है.’

Also read : https://jandhara24.com/news/103944/big-breaking-big-fire-in-auto-5-people-burnt-alive-8-in-critical-condition/

एक जैसे दिखने वाले लोगों को पहचानने में होती है दिक्कत

शहनाज  ने आगे बताया कि मुझे पहचानने में दिक्कत होती है.

मैं पहचान नहीं बता सकती अगर मेरे सामने दो एक जैसे कद-काठी के शख्स खड़े हों. अगर उनकी आंखे, बाल या बॉडी टाइप सेम हो तो मुझे समझने में वक्त लगता है.

Also read : https://jandhara24.com/news/103927/cm-baghel-took-the-students-viva-in-the-lab-chief-minister-asked-questions-to-many-children-including-akanksha-habiba-and-harshit/

मुझे लगता था मैं बेवकूफ हूं लेकिन नहीं मैं बीमार हूं.

मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं क्यों लोगों को पहचान नहीं पाती हूं, अब जाकर पता चला है कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है.’

शहनाज ने की अपील

शहनाज आगे लिखती है, ‘प्लीज, मुझे समझें, मैं अनजान नहीं बनती थी, ये सब एक कारण से था.

मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि क्यों मैं लोगों की पहचान को मिक्स कर देती हूं.

बाहरी ही नहीं करीबियों के साथ भी मुझसे कई बार ऐसा हो चुका है.

ये एक असली दिमागी तकलीफ है. कृप्या दयालू रहें और समझें.’ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस बीमारी को फेस ब्लाइंडनेस (Face Blindness) भी कहते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU