Sex Racket : होटलों में चल रहा बड़ा सैक्स रैकेट, देशी से विदेशी कालगर्ल उपलब्ध
वीआईपी रोड स्थित बड़े होटलों में चल रहा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट
– विदेशों में बनी लाखों रुपए कीमत की शराब की बोतलें परोसी जा रहीं
विशेष संवाद्दाता
रायपुर। कोरोना कॉल में दो साल तक होटल कारोबार में नुकसान की भरपाई करने होटलों में सेक्स रैकेट चलाने और विदेश की बनी शराब परोसने कर आमदनी बढ़ाने का सिलसिला शुरु हो गया है।

Also read : Chhattisgarh : Hyatt Hotel में सैक्स रैकेट पकड़ने पर उठा सवाल….
राजधानी के वीआईपी रोड स्थित होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है। इन होटलों में देश के दूसरे राज्यों की युवतियां ही नहीं, बल्कि रशिया, नेपाल और थाईलैंड की युवतियों को बुलाकर ठहराया जा रहा है।
उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है। सबसे अहम है, इन होटल संचालकों को सफेदपोश माफियाओं का संरक्षण है। उनकी निगरानी में सेक्स रैकेट का काम हो रहा है। यही वजह है, पुलिस भी इन होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट पर हाथ डालने में कतराती है।

ऑनलाइन होती है बुकिंग
सूत्रों के मुताबिक रायपुर के होटलों में कालगर्ल की ऑनलाइन बुकिंग होती है। इसके लिए गुगल पर स्कार्टस, कालगर्ल इन रायपुर समेत कई नामों से वेबसाइट बनाई गई हैं,
जहां पर बुकिंग की जाती है। यहां कालगर्ल की डिमांड अपलोड करने पर दलाल आपके मोबाइल नंबर पर संपर्क करता है और रेट से लेकर कालगर्ल की फोटो वाट्सएप पर शेयर करता है। बुकिंग तय होने के बाद ग्राहक को होटल बुलाया जाता है।
विदेशी शराब परोसी जा रही
सूत्रों के मुताबिक होटल में कॉलगर्ल की डील फाइनल होने पर होटल के कमरे की बुकिंग का पैसा ग्राहक से लिया जाता है। वहां आने वाले रसुखदार ग्राहकों को विदेशी शराब की पैग परोसी जाती है।

इससे होटल की बढ़ रही है। यही वजह है, कोरोना के बाद रायपुर के कुछ बड़े होटलों में सैक्स रैकेट चलाने का कारोबार तेजी से बढ़ा है।
ऐसे समझे मुनाफा
वीआईपी रोड के हयात समेत कई होटल जहां सेक्स रैकेट चल रहा है, वहां प्रत्येक कमरे का किराया करीब ३ से ५ हजार रुपए है। कमरे भी बुकिंग फूल टाइम के लिए होती है।
यहां करीब एक हजार से डेढ़ हजार रुपए एक पैग शराब की कीमत ली जाती है। एक होटल की बुकिंग होने पर करीब ५ से ७ हजार रुपए कमाई होती है।
Also read : https://jandhara24.com/news/108368/today-the-increase-seen-in-the-stock-market/
वहीं, दलाल कालगर्ल को बुकिंग का 25 से 30 फीसदी देता है, यानि 70 से 75 फीसदी आमदनी में दलाल और होटल स्टॉफ अपना-अपना हिस्सा लेते हैं। यही वजह है, होटल संचालक सेक्स रैकेट के कारोबार में उतर गए हैं।

शनिवार और रविवार को होती है नाइट पार्टी
सूत्रों के मुताबिक रायपुर के कई बड़े होटल संचालक कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हफ्ते के प्रत्येक शनिवार और रविवार को नाइट पार्टी का आयोजन करते हैं।
इनमें पूरे छत्तीसगढ़ से हाईप्रोफाइल युवक-युवतियां आते हैं, जो रातभर नशोखोरी करते हैं। खासकर वीआईपी रोड के होटलों में ऐसी नाइट पार्टियां होती हैं, लेकिन इन पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।