Sensex – सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का हाई बनाया

Sensex made a high of 79,855 and Nifty made a high of 24,236

फिलहाल सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट,  बैंकिंग और ऑटो शेयर टूटे

मुंबई।  शेयर बाजार ने आज यानी2 जुलाई को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 14,126 का लेवल छुआ। हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली।

अभी सेंसेक्स में १५० अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 24,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। वहीं IT, एनर्जी और फार्मा शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल, यानी 1 जुलाई को, शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 443 अंक की तेजी के साथ 79,476 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 131 अंक की तेजी रही। ये 24,141 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 20 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU