Sensex : पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी

Sensex :

Sensex बैंक संकट टलने की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार

Sensex :
Sensex : पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी

Sensex मुंबई !  फर्स्ट सिटिजन बैंक के संकटग्रस्त सिलिकन वैली बैंक के जमा और ऋण लेने के बयान से बैंकिंग संकट टलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजार के चढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एसबीआई, मारुति, टाटा स्टील समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी रही।

Sensex बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.76 अंक की बढ़त लेकर 57653.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.65 अंक मजबूत होकर 16985.70 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली हावी रही, जिससे मिडकैप 0.37 प्रतिशत टूटकर 23,545.80 अंक और स्मॉलकैप 1.50 प्रतिशत का गोता लगाकर 26,366.45 अंक पर रहा।

Sensex इस दौरान बीएसई में कुल 3788 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2718 में बिकवाली जबकि 919 में लिवाली हुई वहीं 151 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 27 कंपनियों में गिरावट जबकि 22 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

Sensex बीएसई में टेक, धातु, बैंकिंग, एफएमसीजी और हेल्थकेयर समूह की 0.73 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 14 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.20, सीडी 0.66, ऊर्जा 0.05, वित्तीय सेवाएं 0.22, इंडस्ट्रियल्स 0.93, आईटी 0.05, दूरसंचार 1.18, यूटिलिटीज 2.48, ऑटो 0.65, कैपिटल गुड्स 0.54, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.45, तेल एवं गैस 0.41, पावर 2.13 और रियल्टी समूह के शेयर 1.17 प्रतिशत लुढ़क गए।

Sensex यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.67, जर्मनी का डैक्स 1.12 और जापान का निक्केई 0.33 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.75 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44 प्रतिशत गिर गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU