G7 समिट में PM मोदी और मेलोनी की सेल्फी चर्चा में… X पर कर रहा है ट्रेंड…

नई दिल्ली: G7 समिट के आखिरी दिन शुक्रवार को पूरी दुनिया की नजर इटली के फसानो शहर पर टिकी थीं। यहां इकट्ठा हुए वर्ल्ड लीडर्स ने दुनिया में छिड़ी 2 जंग से लेकर AI और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। भारत के लिए यह समिट इसलिए भी खास था, क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेश दौरे पर गए थे।

PM Narendra Modi Italy G7 Summit; Giorgia Meloni | Canadian PM Justin Trudeau | मेलोनी ने मोदी के साथ सेल्फी ली: विवाद के बाद पहली बार ट्रूडो से मिले PM, पोप फ्रांसिस

PM Modi: G7 के आउटरीच सेशन से इतर PM मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे। इस दौरान मोदी और बाकी वर्ल्ड लीडर्स के साथ मुलाकात और बैठकों के कई खास मोमेंट्स सामने आए।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU