Security arrangements in Gothans गोठानों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं, आए दिन हो रही है चोरियां

Security arrangements in Gothans

Security arrangements in Gothans गोठानों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं, आए दिन हो रही है चोरियां

Security arrangements in Gothans कोरबा । प्रदेश सरकार के नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी अभियान के तहत गौ संरक्षण के उद्देश्य से हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च करके गोठान बनाया गया है। जहां पानी की सुविधा के लिए सबर्मिबल पंप, सोलर पंप लगाने के अलावा लाइट व चारों ओर फेंसिंग तार लगाया गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Security arrangements in Gothans गोठान का संचालन समिति के माध्यम से होती है। लेकिन गोठानों की सुरक्षा के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। न तो समिति के लोग गोठानों में रात को ठहरते हैं और न ही सुरक्षा कर्मी रखा जाता है। इसका फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है, जो गांव से बाहर या आसपास स्थित गोठान में रात को धावा बोलकर वहां चोरी कर रहे हैं। आए दिन गोठानों में चोरियां हो रही है।

औसतन हर सप्ताह एक गोठान में चोरी होती है। समिति को जानकारी मिलने के बाद थानों में पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट लिखाई जाती है। पुलिस ऐसे मामलों में अपराध दर्ज कर जांच की बात कहती है, लेकिन अब तक अधिकांश गोठान में चोरी के मामले में आरोपी नहीं पकड़ाए हैं।

करतला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सकदूकला व चचिया में करीब एक माह पहले हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट शनिवार को लिखाई गई है। जिसमें सकदूकला गौठान से सौर सूजला योजना अंतर्गत लगे 20 हजार रुपए का सोलर कंट्रोलर बाक्स व सोलर प्लेट की चोरी की।

Pensioners Federation महंगाई सबके लिये एक समान तो भत्ता देने में पक्षपात क्यों

इसी तरह चचिया गोठान से 30 हजार रुपए कीमत का सोलरपम्प को चोरी कर लिया गया। उरगा थाना अंतर्गत भैसमा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित हुए गोठान को भी चोरों ने निशाना बनाया। जहां क्रेडा विभाग द्वारा पेयजल के लिए लगाए गए बोर सबमर्शिबल पंप, कट्रोलर, वायर व रस्सा की चोरी कर ली गई। पंचायत की सरपंच कुन्ती बाई की रिपोर्ट पर उरगा थाना में चोरी का केस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU