Sawan- सावन का दूसरा सोमवार: बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने उमड़े भक्त

Second Monday of Sawan

वाराणसी में गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

 महाकालेश्वर शिवलिंग का अभिषेक और आरती

 

नई दिल्ली। आज सावन का दूसरा सोमवार है। देशभर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन और उनके अभिषेक के लिए शिवभक्त उमड़ पड़े हैं। झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शनों के लिए 8 किमी. लंबी कतार लग गई है। वाराणसी में गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए।

उज्जैन में महाकालेश्वर शिवलिंग का अभिषेक और आरती की गई। यहां अब तक एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हिमाचल के मंडी में श्रद्धालुओं ने बाबा भूतनाथ के दर्शन किए।
57 साल बाद ऐसा संयोग बना

57 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जब श्रावण माह के सोमवार के दिन सोमवती हरियाली अमावस्या पड़ी है। इससे पहले यह योग 1966 में बना था। महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खोल दिए गए। सुबह 10 बजे तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। शाम तक 4 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। वाराणसी में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह की मंगला आरती के बाद 4 बजे से ही दर्शन का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज शाम गौरी-शंकर का खास श्रृंगार होगा। दोपहर 1 बजे भोपाल से आए 109 डमरू दल 3 किमी रैली निकालेंगे। झारखंड के देवघर में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है। कांवडिय़ों की कतार आधी रात से ही लगनी शुरू हो गई थी। अब यह कतार मंदिर से आठ किमी लंबी होकर नंदन पहाड़ तक पहुंच चुकी है। 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पवित्र श्रावण मास के बीच मलमास (पुरुषोत्तम मास) का संयोग लगा है। सावन की दूसरे सोमवारी पर बिहार के शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। समस्तीपुर में मिथिलांचल के देवघर कहे जाने वाले विद्यापतिधाम स्थित (बालेश्वर स्थान) उगना महादेव मंदिर में रात एक बजे से ही श्रद्धालु कतारों में खड़े हो गए। उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की उम्मीद जताई गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU