You are currently viewing SECL Korba एसईसीएल कोरबा में गाँधी जयंती का आयोजन
SECL Korba एसईसीएल कोरबा में गाँधी जयंती का आयोजन

SECL Korba एसईसीएल कोरबा में गाँधी जयंती का आयोजन

उमेश कुमार डहरिया

SECL Korba एसईसीएल कोरबा में गाँधी जयंती का आयोजन

SECL Korba कोरबा। मोहन दास करमचंद गांधी, अर्थात भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस कोरबा क्षेत्र के कान्फ्रेस हाल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।

SECL Korba उक्त अवसर पर बी. एन. सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरवा क्षेत्र के द्वारा महात्मा गाधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । श्री सिंह, महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा समस्त उपस्थित कर्मचारियो एवं अधिकारियों को सत्य एवं अहिंसा के राह पर चलते हुये, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, जाति भेद को मिटाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को साकार करने की शपथ दिलाई ।

SECL Korba एस. के. पी. शिदे, क्षे.का.प्र, कोरबा क्षेत्र के द्वारा स्वागत भाषण, मंच संचालन श्री के पी सिह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अंकिता चौहान के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Leave a Reply