SECL Korba News : एसईसीएल कोरबा एरिया मुख्य चिकित्सालय सम्मान समारोह कार्यकम
उमेश कुमार डहरिया
SECL Korba News : एसईसीएल कोरबा एरिया मुख्य चिकित्सालय, क्षेत्रीय मुख्यालय, कोरबा क्षेत्र से डॉ. कोइजाम सोमरेन्द्रो, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्योतिमणी बेन, मेट्रन, एवं सरिता तिवारी, ज. म., सेवानिवृति हुये । कोरबा क्षेत्र महाप्रबंधक बी एन सिह, के मार्गदर्शन में एस के पी शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा कंपनी के नियमानुसार
https://jandhara24.com/news/150597/cm-baghel-left-for-surat/
SECL Korba News : सभी को शॉल, श्रीफल के साथ पुष्पगुच्छ से सत्कार कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, साथ सेवानिवृत उपरांत मिलने वाले चिकित्सा सुविधा हेतु मेडिकल कार्ड भी प्रदान किया गया। सम्मान समारोह कार्यकम में सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे