(SECL Korba) कीर्तिमान स्थापित करते हुए मानिकपुर खान ने उत्पादन का लक्ष्य किया पूरा

(SECL Korba)

उमेश कुमार डहरिया

(SECL Korba)  एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर खान ने लगातार नौवें वित्तीय वर्ष में कोल् उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया !

(SECL Korba)

(SECL Korba) कोरबा ! आज मानिकपुर खान ने पुनः कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 49 लाख टन समय से पहले ही प्राप्त कर लिया है |

(SECL Korba)  एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक  बी एन सिंह ने मानिकपुर खान की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस वर्ष मानिकपुर खान से 52.50 लाख टन कोयला उत्पादन किया जायेगा क्योंकि इस वर्ष मानिकपुर खान को 49 लाख टन से बढ़ कर 52.50 लाख टन की पर्यावरण अनुमति प्राप्त हो गयी है !

(SECL Korba) मानिकपुर की कार्यसंस्कृति का ही प्रतिफल है की लगन एवं मेहनत से समय से पहले ही उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसका श्रेय मानिकपुर के समस्त अधिकारीयों तथा श्रमिकों को जाता है |

(SECL Korba)
(SECL Korba) कीर्तिमान स्थापित करते हुए मानिकपुर खान ने उत्पादन का लक्ष्य किया पूरा

इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन)  अजय तिवारी ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सुरक्षा की प्रथम प्राथमिकता के साथ कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है !

(SECL Korba) मानिकपुर माइन ने वित्तीय वर्ष 2014-15 से लगातार नौवें वर्ष में भी कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय पूर्व हासिल किया है वर्ष 17-18 तक कोयला उत्पादन 35 लाख टन था तथा उसके बाद 49 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद लगातार चार वर्षों से 49 लाख टन का कोयला उत्पादन हो रहा था परंतु इस वर्ष 52.50 लाख टन की पर्यावरण की अनुमति प्राप्त हो चुकी है और उसे भी 31 मार्च तक पूरा करना है !

(SECL Korba)

(SECL Korba) मानिकपुर के उप महाप्रबंधक श्री एच के प्रधान ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के साथ ही हमने अभी तक 49 लाख टन कोयला डिस्पैच एवं 122 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का निश्कासन भी किया और यह सब यहाँ के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व् लगन का परिणाम है उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में श्रमिक प्रतिनिधीयो एवं ठेका श्रमिको की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी बधाई के पात्र है !

मानिकपुर के खान प्रबंधक श्री राजेश कुमार मिश्रा ने भी सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमने यह लक्ष्य हासिल किया !

मानिकपुर के सभी श्रमिक प्रतिनिधि एवं विभाग प्रमुख इस्माइल कुरैशी , जे सी ठाकुर , ए मंडल, बी के पांडेय, नरेश कुमार चौहान, एस बी नेवार, श्रवण उद्देश, विनोद सिंह तथा शक्ति कुमार सभी के प्रति उपक्षेत्रीय प्रबन्धक मानिकपुर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU