Boy कस्तूरबा और बालक छात्रवास में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा गया क्लेक्टर को ज्ञापन

Boy

Boy छात्राओं के लिए सीटे बढाने के साथ ही व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने की मांग

Boy सूरजपुर। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सूरजपुर मुख्यालय में स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में कमरे बढाने, कस्तूरबा छात्रावास सहित बालक होस्टलों में छात्र-छात्राओं के लिए सीटे बढाने के साथ ही व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने की मांग की है।


Boy ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया कि सूरजपुर जिला का मुख्यालय होने के कारण जिले के दूरस्थ अंचल से छात्र-छात्राए जिला मुख्यालय में रहकर पढ़ाई करने आते है। सूरजपुर मुख्यालय के अग्रणी शासकीय कन्या विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कमरे कम पड़ रहे है और जिले का अग्रणी कन्या विद्यालय होने के कारण छात्राओ का इस विद्यालय में पढ़ने की रुचि ज्यादा है किंतु कमरे प्रयाप्त नही होने के कारण सभी छात्राओ को प्रवेश नही दिया जा रहा है।

also read : lord असामाजिक तत्व ने तोड़ गणेश की मूर्ति, गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव

Boy बहुत सारे छात्राओ को इस कारण समस्या हो रही है और उनका प्रवेश शासकीय कन्या विद्यालय में नही हो पा रहा है । साथ ही सूरजपुर मुख्यालय में जो कस्तूरबा और बालक छात्रवास स्थित है उसमें सीट की संख्या जिला मुख्यालय के हिसाब से काफी कम है ,गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण छात्रावास के अलावा इनके पास और कोई विकल्प नही होता है,ऐसे में दूर से आकर पढ़ाई करने वाले बहुत सारे छात्र-छात्राओं को छात्रावासों और होस्टलों में रुककर पढ़ाई करने के लिए सीट नही मिल पा रही है जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं और उनके परिजन काफी परेशान रहते है ।

Boy जिला मुख्यालय में स्थित छात्रवासों में सीटे बढ़ने पर ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल पाएगा । साथ ही जिला मुख्यालय में स्थित छात्रवासों में पंखे,पीने के लिए साफ जल,अच्छा बेड, आलमारी,लाइट की उचित व्यवस्थाओ का भी अभाव है ,प्रयाप्त कर्मचारियों के न होने से छात्र -छात्राओं को काफी परेशानियां होती है !

Boy उन्होंने इन समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के साथ ही उचित कदम उठाने की मांग की ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके !

also read : https://jandhara24.com/news/104985/ed-raids-raid-on-vivos-44-locations-alleging-money-laundering/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU