SDM conducted surprise inspection एसडीएम ने किया कटेकल्याण ग्राम पंचायत के भुसारास, एड़पाल, बड़ेबेड़मा एवं कोरीरास का आकस्मिक निरीक्षण

SDM conducted surprise inspection

नितेश मार्क

SDM conducted surprise inspection  एफआरए हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्या एवं मांगों को जाना 

 

SDM conducted surprise inspection  दंतेवाड़ा । दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड में एसडीएम जयंत नाहटा द्वारा ग्राम पंचायत भुसारास, एड़पाल, बड़ेबेड़मा एवं कोरीरास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भुसारास के एफआरए क्लस्टर का निरीक्षण कर एफआरए हितग्राहियों से चर्चा की गई एवं एफआरए क्लस्टर का डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देश दिये गये,

 

SDM conducted surprise inspection  इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से बैठक कर ग्राम की समस्याओं के संबंधों में चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बंदोबस्त त्रुटि, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं डेम से सिंचाई हेतु सोलर पैनल काम नहीं करने की समस्या बताई गई। संबंधित विभागों को एसडीएम सर द्वारा तत्काल निराकरण हेतु निर्देश दिए गये। भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र कलारपारा का निरीक्षण किया गया, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई एवं सुपरवाइजर भी फील्ड में नहीं पाई गई, जिससे इन पर विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत भुसारास के पीएचसी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहाँ सोलर पैनल के खराब होने को ठीक करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

Fee refund guarantee : गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर देगा फीस वापसी की गारंटी वाली शिक्षा

SDM conducted surprise inspection इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत एड़पाल के ग्राम दुधीरास में मॉडल आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, सेग्रीगेशन शेड, का निरीक्षण कर 1 माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कोरीरास में मॉडल सब हेल्थ सेंटर का गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को तत्काल ठीक करने एवं कार्य एजेंसी को एससीएन जारी करने के निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बड़ेबेड़मा में पुलिया कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटेकल्याण, बीईओ कटेकल्याण, एसडीओ आरईएस कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU