SDM के ततपरता से ग्रामीणों को मिला मुआवाज़ा राशि

SDM के ततपरता से ग्रामीणों को मिला मुआवाज़ा राशि

भानुप्रतापपुरSDM दमकसा के जमीन अधिग्रहण मामले में मेड़ो गांव के प्रभावित ग्रामीणों को SDM भानुप्रतापपुर के द्वारा आज गुरुवार को चेक माध्यम से मुआवजा राशि वितरण किया गया।

Sanjay Ward में पिछले 5 दिनों से नाला बनाने के नाम पर road closed

SDM जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दुर्गुकोंदल ब्लाक के मेड़ो गांव के कुछ ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण किया गया था, लेकिन उन ग्रामीणों को मुआवाज़ा राशि नही मिल पाई थी।

also read : पुलिस कैंप पर Naxalites attack, दो महिला मजदूरों को लगी गोली, दो जवान घायल

SDM गत दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र में प्रवास के दौरान भेंटवार्ता जन चौपाल के दौरान प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताये हुए निराकरण करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा गया था।

मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

also read :मुंबई की प्रतिष्ठित म्यूजिक बैंड ‘दायरा’ के परफॉर्मर्स ने बस्तर के संगीत प्रेमियों को मिला संगीत का गुरुमंत्र
जिस पर SDM भानुप्रतापपुर के द्वारा गंभीरता दिखाते हुए प्रभावित को मुआवाज़ा के लिए सम्बंधित विभाग को आदेशित किया गया !

also read : Om the Battle Within में काम कर उत्साहित हैं आदित्य रॉय कपूर

SDM संबंधित विभाग के द्वारा त्वरित कार्य को अंजाम देते हुए प्रभावित ग्रामीणों को चेक के माध्यम से राशि वितरण किया गया।

मुआवाज़ा राशि प्राप्त कर ग्रामीण खुश व उत्साहित नज़र आये।

also read :Cylinder में लगी आग की चपेट में आने से मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौत

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU