School sports week : न हार का मलाल, न जीतने का गुरुर विद्यालयीन खेल सप्ताह का शुभारंभ

School sports week :

School sports week : विद्यालयीन खेल सप्ताह का शुभारंभ

School sports week : सक्ती। न हार का मलाल, न जीतने का गुरुर पर खेलना जरूर यह संदेश देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल आज विद्यालयीन खेल सप्ताह का शुभारभ किया ।

School sports week : आज प्रथम दिवस में बालक कबड्डी के प्रथम अभ्यास मैच में कक्षा नवम व एकादश के बीच मुकाबला हुआ तो वहीं बालिका खो खो में कक्षा अष्टम व नवम के बीच रोमांचक खेल प्रदर्शन देखने को मिला।

School sports week :
School sports week : न हार का मलाल, न जीतने का गुरुर विद्यालयीन खेल सप्ताह का शुभारंभ

School sports week :  इस संबध में खेल प्रभारी आचार्य अरुण यादव ने बताया कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी कक्षाओं के बीच प्रदर्शन मैच के माध्यम से अभ्यास कराया जा रहा है । पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

also read : Kharora Stay Of CM Baghel : लगभग 03 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत के कॉलेज भवन का किया लोकार्पण

एक लंबे अरसे के बाद विद्यालय परिसर में खेल का वातावरण देखकर भैया बहनों में भारी उत्साह है। लगता है कोविड के प्रकोप से उबर कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो चला है।

also read :https://jandhara24.com/news/108762/corona-update-today-in-chhattisgarh-the-deepening-crisis-of-corona-has-come-to-the-fore/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU