You are currently viewing School sports competition छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 27 से 30 सितम्बर तक 
School sports competition छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 27 से 30 सितम्बर तक 

School sports competition छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 27 से 30 सितम्बर तक 

उमेश कुमार डहरिया

School sports competition राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

School sports competition कोरबा !   छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक कोरबा में किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य भर के स्कूली बच्चे टेनिस क्रिकेट, किक बॉक्सिंग, फुटबॉली, गतका खेल में भाग लेंगे। क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से सीएसईबी फुटबॉल मैदान में होगा।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

School sports competition राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद  ज्योत्सना महंत करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक  पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक  ननकीराम कंवर, नगर निगम कोरबा के महापौर  राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष  शिवकला कंवर, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष स्थायी शिक्षा समिति जिला पंचायत कोरबा  रीना जायसवाल एवं नगर निगम कोरबा के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी शामिल होंगे।

 Korba Latest News Today हत्या कर सोने की माला को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply