school manager negligence प्रभारी बीइओ व स्कूल प्रबन्धक की लापरवाही से प्राथमिक शाला महंगई के चौथी कक्षा का छात्र शौच करने खेत मे गया और कुएं में गिरा, हुई मौत
school manager negligence प्रेमनगर।शिक्षा विभाग के अफसरों की मनमानी अपने चरम पर है।
सुरजपुर/ प्रेमनगर।शिक्षा विभाग के अफसरों की मनमानी अपने चरम पर है। स्कूलों में शिक्षक बच्चों को लावारिस बच्चों की तरह छोड़ देते है जिसके कारण कई दफा बड़ी दुर्घटना होते ही रहता है ऐसे ही बीइओ के प्रशासनिक कसावट नही होने के कारण एक

प्राथमिक शाला स्कूल प्रबंधक की लापरवाही के कारण एक कक्षा चौथी में पढ़ रहा बच्चा का स्कूल परिसर के कुआं में गिरने से मौत हो गई है।
मामला सुरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड के ग्राम महंगई के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर स्थित प्राथमिक शाला के कक्षा चौथी छात्र धनेश्वर उम्र लगभग 8 वर्ष आत्मज अजेस्वर रजवाड़े प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी स्कूल गया था
कि तभी दोपहर 1:00 बजे छात्र प्राथमिक शाला से बच्चों के साथ शौच करने के लिए स्कूल के पीछे कुआं की तरफ चला गया था। तभी कुंआ के पास पैर फिसलने से कुंआ में गिर गया
Also Watch : https://youtu.be/EpzMoJwoHAg
और डूबकर मौत हो गई इस बीच बच्चों के शोर शराबा सुनकर आस पास ग्रामीणो ने बच्चे को कुंआ से निकाला तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महंगई ले जाया गया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

बतादें की प्रेमनगर विकास खण्ड के प्रभारी बीईओ आलोक सिंह दफ्तर में बैठ कर स्कूलों का दौरा करते है साथ ही स्कूलों के प्रशासनिक कसावट नही होने से स्कूल प्रबंधक की लापरवाही आई दिन सामने आते ही रहता है।
इसी बीच स्कूल परिसर में बने शौचालय जो जर्जर हालत में है। कई शौचालय होने के बाद भी उपयोग विहिंन है। मृत छात्र के पानी मे डूबने में कारण शौच करने खेतो की ओर जाना बताया जा रहा है।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है समूचे गाँव में मातम पसरा हुआ है।स्थानीय ग्रामीण जिम्मेदार शिक्षक, बीईओ पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।
