school entrance ceremony : रोहिना में मनाया गया प्रवेशोत्सव, निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण

school entrance ceremony :

school entrance ceremony : रोहिना में मनाया गया प्रवेशोत्सव, निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण

 

 

school entrance ceremony : सरायपाली  !   शासकीय हाई स्कूल एवं उच्च प्राथमिक शाला रोहिना के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सेठ थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक टीआर पटेल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल, पालक सदस्य तुलाराम राणा, अशोक राणा, उर्मिला सेठ, श्रीमती यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई। तत्पश्चात कक्षा नौवीं एवं छठवीं के छात्रों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रवेश कराया तथा नवप्रवेशी छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, कॉपी, पेन, कम्पास बॉक्स का वितरण किया गया।

school entrance ceremony :  इस अवसर पर सुरेन्द्र सेठ ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा ही महत्व है। पढ़ लिखकर ही डॉक्टर इंजीनियर आईएएस अफसर बनते हैं। आज सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। उन्होंने पालकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कुलों में दाखिला दिलाने की अपील की। टीआर पटेल ने सरकारी स्कूलों में संचालित की जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, मध्याह्न भोजन, छात्र वृत्ति आदि का वितरण किया जा रहा है। व्याख्याता केके साहू ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। सभ्य समाज के निर्माण में बालिका शिक्षा का बड़ा महत्व है।

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए ही शासन द्वारा सरस्वती साइकिल योजना संचालित की जा रही है ताकि बेटियां भी स्कूल आसानी से आ जा सकें। प्रभारी प्राचार्य एके जायसवाल ने कहानी के माध्यम से बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की अनुकूल परिवेश उपलब्ध कराया जा रहा है प्रभाव परिणाम पर भी देखने को मिल रहा है।

Chhattisgarh High Court : मुख्य न्यायाधिपति सिन्हा ने उच्च न्यायालय भवन स्थित एसबीआई शाखा का किया अवलोकन

इस वर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम करीब 95% रहा है। उन्होंने ने कहानी के माध्यम से बताया कि सालभर मन लगा कर पढ़ाई करें ताकि परीक्षा के समय भयभीत होने कि नौबत न आये। इस अवसर पर शिक्षक अनिल कुमार पटेल, सूरज कुमार पटेल एवं लीला पटेल, नवीन बेहरा, पालक सदस्य समारु जगत, खीरसाय, सूरत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कमलेश साहू ने एवं आभार व्यक्त टी आर पटेल ने की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU