SBI UPDATE : क्या आपका भी है SBI में अकाउंट? तो जरूर पढ़ ले यह NEWS वरना…

SBI UPDATE If your bank account is also in the country’s largest bank SBI, then this news is for you.

SBI UPDATE यदि आपका बैंक अकाउंट भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में है, तो ये खबर आपके लिए है।

SBI UPDATE भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को फोन पर ही सारी बैंकिंग सर्विस देने के लिए एक टोल फ्री नंबर आरम्भ किया है। इस नंबर पर आपकी बैंक अकाउंट से संबंधित A to Z परेशानियों का हल हो जाएगा। SBI ने अपने कस्टमर्स को 24×7 बैंकिंग सर्विस देने के लिए कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस आरम्भ की है।

also read : ग्रामसभा Public Hearing के दौरान जन समस्याओं पर हुई special चर्चा

SBI UPDATE इसके लिए उसने याद रखने में सरल 2 नंबर 1800 1234 एवं 1800 2100 आरम्भ किए हैं। इन नंबर पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं भी SBI अकाउंट से जुड़ी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं। इन नंबर पर कॉल करके आप इन बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

also read : Amit Shah : मैंने PM Modi के तकलीफ़ों को करीब से देखा है…आखिर ऐसा क्यो बोले गृह मंत्री

फोन नंबर पर मिलेंगी ये सर्विसेस:-
SBI UPDATE इन मोबाइल नंबरों पर फ़ोन करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस, अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी, ATM कार्ड को ब्लॉक कराने जैसे काम कर सकते हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/102935/young-man-and-two-girls-arrested-for-revealing-sex-racket-in-this-hotel-breaking/

SBI UPDATE इसके अतिरिक्त ATM कार्ड ब्लॉक कराने के बाद नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भी दर्ज करा सकते हैं। इतना ही नहीं इन नंबरों पर आप ATM कार्ड का डिस्पैच स्टेटस जान सकते हैं, साथ ही चेक बुक का डिस्पैच स्टेटस भी जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त TDS से जुड़ी जानकारी तथा ब्याज की डिटेल्स भी इन नंबर पर पता की जा सकती है।

SBI UPDATE वही इन सर्विसेस के अतिरिक्त भी इन नंबरों पर कॉल करके आप बैंकिंग से जुड़ी तकरीबन सभी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

SBI UPDATE सार्वजनिक क्षेत्र का SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है, जबकि ये दुनिया के Top-50 बैंकों में भी सम्मिलित है। स्वतंत्रता से पहले इसे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था।

SBI UPDATE भारत के बैंकिंग सेक्टर में SBI की भागेदारी 23 प्रतिशत से ज्यादा है। देशभर में इसकी 22 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं, वहीं इसके पास 62,000 से अधिक ATM मशीन का नेटवर्क है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU