Sawan festival : मंगलम कालोनी में महिलाओं ने मनाया सावन त्योहार. छत्तीसगढ़ी परिधान की दिखी झलक

Sawan festival :

हेमन्त मिश्रा

Sawan festival : मंगलम कालोनी में महिलाओं ने मनाया सावन त्योहार. छत्तीसगढ़ी परिधान की दिखी झलक

Sawan festival :  बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के मंगलम कालोनी मे महिलाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सावन त्योहार मनाया. इस मौके पर महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण किया एवं प्रांगण मे स्थित भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ी गीत मे नृत्य कर व्यंजनों का आनंद उठाया.

Sawan festival :
Sawan festival : मंगलम कालोनी में महिलाओं ने मनाया सावन त्योहार. छत्तीसगढ़ी परिधान की दिखी झलक

Sawan festival :  इस अवसर नेहा वर्मा ने कहा कि सावन का महिना हर्षोल्लास का महिना होता है जहाँ प्रकृति नये श्रृंगार करती है जिससे मन आल्हादित होता है तथा वातावरण शुद्ध दिल व मन को प्रफुल्लित करता है  : और इसमे हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परिधान की बात ही अलग होती है !

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Sawan festival :  इसलिए आज हम सभी ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने अपनी पारंपरिक वेशभूषा मे सावन त्योहार मना रहे है.

Sawan festival :  इस मौके पर शालिनी कुशवाहा बबिता महिलाने,  संगीता खटकर, प्रतिभा गांगल, अजिता साहू, कुंती पैकरा, पिंकी कुर्रे ,विधि शर्मा सहित कालोनी की महिलायें उपस्थित थी.

also read : Demonstration : महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU