Sawan Festival : थवाईत तंबोली महिला समिति ने मनाया सावन महोत्सव

Sawan Festival :

Sawan Festival : थवाईत तंबोली महिला समिति ने मनाया सावन महोत्सव

Sawan Festival : चांपा….गत रविवार को थवाईत तंबोली महिला समिति द्वारा सावन महोत्सव आयोजित किया गया।
Sawan Festival : ब्राह्मण पारा स्थित हैप्पी भवन में संपन्न हुए उक्त समारोह मे समाज की महिलाओं द्वारा विविध खेल प्रतिस्पर्धा के साथ ही मनोरंजन के छोटे छोटे कार्यक्रम रखे गए थे ।

Sawan Festival : जिसमें माचिस डिबिया मे हरे रंग की वस्तुओं को अधिक से अधिक भरना तथा एक मिनट मे अधिक से अधिक माला पहनने का प्रतिस्पर्धा रोचक था। इस दोनों प्रतिस्पर्धा मे श्रीमती गायत्री थवाईत ने जीत हासिल की ।
सावन महोत्सव को सार्थकता प्रदान करते हुए समाज की महिलाएं हरे साड़ी के संग श्रृंगार के साधनों मे भी हरे रंग की चुड़ियां ,बिंदी आदि का उपयोग करते हुए उपस्थित थी।

Sawan Festival : समारोह के दौरान एकल नृत्य एवं समूह नृत्य मे भी महिलाओं ने भागीदारी निभाई। तथा झूले का आनंद उठाया।

also read : Legislator’s Initiative : विधायक की पहल से शिवायलों का हुआ जीर्णोंद्धार, बाबा भोलेनाथ के भक्तों में उत्साह
Sawan Festival : इस अवसर पर माया तंबोली,गायत्री थवाईत,सीमा थवाईत, कविता थवाईत, ऋचा थवाईत , गीता थवाईत, खुशबू थवाईत,भगवती थवाईत, शांति थवाईत,किरण थवाईत,उतरा थवाईत, सुशीला थवाईत,चंपा थवाईत, नमिता थवाईत,सुमन थवाईत, कृष्णा थवाईत, सुनीता थवाईत, माया थवाईत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU