(Saraswati Shishu Mandir Charama) हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया चारामा शिशु मन्दिर में विवेकानंद जयंती

(Saraswati Shishu Mandir Charama)

(Saraswati Shishu Mandir Charama) हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया चारामा शिशु मन्दिर में विवेकानंद जयंती

(Saraswati Shishu Mandir Charama) चारामा। सरस्वती शिशु मन्दिर चारामा में जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथियो द्वारा विवेकानंद की छायाचित्र का पूजा अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि  भागी राम साहू सेवा निवृत्त प्रधान पाठक ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला ,सभी बच्चों को कहा कि स्वामी विवेकानंद ऐसे महापुरुष थे, जिनके उच्च विचारों अध्यात्मिक ज्ञान से हर कोई प्रभावित है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री नंद कुमार ओझा जी ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे, भारतीय संस्कृति का परचम उनके द्वारा पूरे विश्व में लहराया गया। विवेकानंद जी का जीवन हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा भरता है कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती माया देवी यादव प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चों को लक्ष्य की ओर ध्यान देने की बात कही साथ ही आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया भैया।

(Saraswati Shishu Mandir Charama) बहनों ने स्वामी जी के वेशभूषा में सज कर आए थे, उनके द्वारा भी स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा विवेकानंद के संबंध में प्रश्न पूछे गए कार्यक्रम में आचार्य सगरू राम साहू, रामेश्वरी विश्वकर्मा, दुलेश्वरी साहू ,उषा साहू ,भागवत साहू, प्रमिला मानिकपुरी लुकेश्वरी मनेश्वरी रीतू जैन ,श्रवण गुलशन ,चेतना ओझा, भोलेश्वर यदुवंशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU