Saraswati Cycle Distribution Scheme साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे में आई मुस्कान: बजरंग श्रीवास

Saraswati Cycle Distribution Scheme

Saraswati Cycle Distribution Scheme बेटियां समाज का भविष्य है, इन्हें जरूर पढ़ाएं

Saraswati Cycle Distribution Scheme सक्ती।  घिवरा हायर सेकेंडरी के प्रभारी प्राचार्य बजरंग श्रीवास ने साइकिल विरतण कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना छात्राओं के पढ़ाई को निरंतर जारी रखने व दूरी को पाटने मिल का पत्थर साबित हो रहा। आगे कहा कि हमने इस कार्यक्रम में देखा कि छात्राओं के चेहरे में काफी खुशी झलक रही थी। यही इस योजना की सफलता है।

Saraswati Cycle Distribution Scheme  प्रभारी प्राचार्य श्रीवास ने कहा कि बेटियां समाज का भविष्य है,उनकी शिक्षा को न छीना जाए। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में अपना एक अलग नाम बनाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

शा उ मा विद्यालय घिवरा के 34 साइकिल वितरित किये गए

Saraswati Cycle Distribution Scheme  प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना में सेजस के 34 छात्राएं हुई लाभान्वित। कुल 34 साइकिल मिली थी जिसे सरपंच  दुलौरिन बाई भारद्वाज  के करकमलों से वितरण कराया गया।

Saraswati Cycle Distribution Scheme  इस कार्यक्रम के दौरान चिंताराम कश्यप मनोज कुमार गुप्ता  फोटोबाई यादव  लता कश्यप घुनारू राम भारद्वाज एवं शिक्षक स्टाप लक्ष्मीनारायण डनसेना,रामेश्वर प्रसाद देवांगन कुलदीप सिंह सोनवानी रायसिंह बघेल साखीगोपाल कश्यप एवं पत्रकार राजीव लोचन के साथ विद्यालयीन छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU