Saraipali Today News : अखिल भारतीय अघरिया समाज के वार्षिक सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान, एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर में शामिल हुई विधायक चातुरी नंद

Saraipali Today News :

Saraipali Today News :  सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की

 

 

Saraipali Today News :  सरायपाली !   अखिल भारतीय अघरिया समाज के वार्षिक सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान, एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अघरिया समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि अघरिया समाज एक मेहनतकश समाज है। समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। समाज के लोगों का स्नेह और दुलार मुझे सदैव मिला है। उन्होंने आत्मीय स्वागत के लिए अघरिया समाज का आभार जताया।

 

विधायक नंद ने अघरिया समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की बड़ी घोषणा भी की।

 

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल, उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, दीनदयाल पटेल, लक्ष्मण पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, प्रेमशीला नायक, खेमराज पटेल,नेहरू पटेल, दुष्यंत पटेल, गोपाल नायक, विश्वनाथ नायक, अमृत पटेल और तोश कुमार पटेल ने भी संबोधित किया।

 

अघरिया समाज का शानदार निर्णय

कार्यक्रम में अघरिया समाज के द्वारा प्री वेडिंग बंद करने, मांसाहहार त्यागने और 8 बजे के पहले बाराती आगमन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उपरोक्त प्रस्ताव पर अपनी सहमति देते हुए निर्णय को स्वागतयोग्य बताया।

 

मेघावी छात्रों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में मेघावी छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में कु माधुरी पटेल गायत्री पटेल, देवकी चौधरी, गीतेश पटेल, धर्मेंद्र चौधरी, सौरभ चौधरी, दिव्या पटेल, यामिनी चौधरी,बृजेश कुमार चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, चंचला चौधरी,आंचल पटेल समेत उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।

 

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

कार्यक्रम में कमल पटेल, भेष कुमार पटेल, डंका धर चौधरी,  रघु राम पटेल, कन्हैया पटेल, गंगा मनोज पटेल, सरपंच हेमंत कुमारी पटेल, ओमप्रकाश पटेल, गोपाल पटेल, तोष कुमार पटेल, , विजय पटेल, सुशील नायक, कुमार सिंह चौधरी, रविलाल पटेल, श्रवण पटेल,लीला कांत पटेल, पद्मलोचन पटेल, उग्रसेन पटेल, सुशीला नायक, राधिका नायक, हीरा चौधरी, निर्मला पटेल, डिग्री नायक, युधिष्ठिर चौधरी समेत अघरिया समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU