Saraipali : मुख्य मार्ग पर जर्जर हो चुके वृक्ष को तुरंत काटने की आवश्यकता, कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

Saraipali :

Saraipali :  मुख्य मार्ग पर जर्जर हो चुके वृक्ष को तुरंत काटने की आवश्यकता, कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

 

Saraipali :  सरायपाली :– नगर के मुख्य मार्ग पर पत्रिका कार्यालय के ठीक सामने वर्षो पुराण पीपल का पेड़ पूरी तरह से जर्जर हो चुका है व एक तरफ झुक चुका है । इसे शीघ्र काटे जाने की आवश्यकता है । यह विशाल वृक्ष कभी भी अचानक गिर सकता है । जिससे काफी ज़न -धन के नुकसान होने की संभावना है ।

Saraipali :  वर्तमान में अभी गौरव पथ के निर्माण चल रहा है । हालांकि पथ निर्माण के दौरान इस पेड़ की कटाई होनी है । वर्षो पुराने इस पेड़ के तनों व जड़ो में दीमक लग जाने से यह काफी कमजोर हो गया है व एक तरफ झुक गया है । पेड़ के नीचे व जद में हमेशा अनेको वाहने खड़ी रहती है । वही उस पेड़ के नीचे समीप ही गौरव पथ का निर्माण हो रहा है व इस पेड़ के नीचे व सड़क से ही लोगो का आवागमन हो रहा है । भीड़ भाड़ वाली जगह हुवे से कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है

New criminal laws : नए अपराधिक कानूनों के तहत थाना मंदिर हसौद और अभनपुर में मामला दर्ज

Saraipali :  गौरव पथ निर्माण एजेंसी द्वारा पिछले हफ्ते ही इसी पेड़ के लगभग 100 मीटर आगे सड़क निर्माण हेतु हटाया गया है पर इस जर्जर हो चुके पेड़ को क्यों नही हटाया गया यह समझ से परे है । हालांकि इस पेड़ की कटाई होनी ही है पर इज़्जे जर्जर अवस्था को व पास से ही भारी आवागमन को देखते हुवे इसे शीघ्र ही काटे जाने की आवश्यकता है । ताकि संभावित खतरों व जान माल के नुकसान से बच जा सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU